कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार गठन के बाद बीजेपी की एक और हार हुई है। बेंगलुरु के जयनगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने बीजेपी उम्मीदवार बी एन प्रहलाद को 3775 वोटों से हरा दिया है। सुबह 8 बजे मतगणा शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने बढ़त बना ली थी, और आखिर तक उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पर बढ़त बनाए रखा था।
Published: 13 Jun 2018, 12:25 PM IST
जयनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सिद्धारमैया सरकार में गृहमंत्री रहे रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को मैदान में उतारा था। सौम्य के पक्ष में जेडीएस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। वहीं बीजेपी ने अपने दिवंगत विधायक बीएन विजयकुमार के भाई बी एन प्रहलाद को टिकट दिया था। इस सीट पर 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
जयनगर विधानसभा सीट पर 11 जून को 216 पोलिंग बूथों पर हुए मतदान में करीब 55 फीसदी वोट पड़े थे।
Published: 13 Jun 2018, 12:25 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Jun 2018, 12:25 PM IST