हालात

कर्नाटक चुनाव LIVE: एग्जिट पोल में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, जेडीएस के हाथ में चाभी 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद एग्जिट पोल के सर्वे आने शुरू हो गए हैं। अलग-अलग एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। एग्जिट पोल के अनुसार जेडीएस किंगमेकर बन सकती है। 

नवजीवन ग्राफिक्स
नवजीवन ग्राफिक्स 

कर्नाटक चुनावः अलग-अलग एग्जिट पोल में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

कर्नाटक चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है। अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल में कांग्रेस-बीजेपी के बीचे कांटे की टक्कर देखी जा रही है। इंडिया टुडे-एक्सिस ने अपने एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाते हुए नजर आ रही है। टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई नजर आ रही है। वहीं एबीपी न्यूज ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी और कांग्रेस को दूसरे स्थान पर बताया है। न्यूज एक्स-आईएनएक्स के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरते हुए दिखाया गया है। हालांकि, इन एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस की सीटों में ज्यादा अंतर नहीं है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक चुनावः सुवर्णा न्यूज के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार

कर्नाटक के क्षेत्रीय चैनल सुवर्णा न्यूज के एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती हुई नजर आ रही है। इसमें बीजेपी को दूसरे स्थान पर सिमटते हुए दिखाया गया है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक चुनावः एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में बीजेपी बड़ी पार्टी

कर्नाटक चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद एबीपी न्यूज ने भी एग्जिट पोल जारी किया है। अपने एग्जिट पोल में एबीपी न्यूज ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया है। जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। हालांकि, एबीपी के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस की सीटों में ज्यादा अंतर नहीं है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक चुनाव में 70 फीसदी मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है और चुनाव आयोग को अब तक प्राप्त हुए आंकड़ों के हिसाब से राज्य में 70 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा है कि कुछ बूथों पर लोग अभी भी लाइन में लगे हैं जिसकी वजह से वहां मतदान जारी है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक चुनावः न्यूज एक्स-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी आगे

न्यूज एक्स-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरते हुए दिखाया गया है। इसमें कांग्रेस को दूसरे स्थान पर दिखाया गया है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक चुनावः टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस सबसे आगे

कर्नाटक में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनती साफ नजर आ रही है। टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई नजर आ रही है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक चुनावः इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त

इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरते हुए दिखाया गया है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक चुनावः बदामी सीट के कुछ बूथों पर वोटर्स की संख्या में भारी कमी

कर्नाटक के बदामी विधानसभा सीट के टिप्पू नगर में पोलिंग बूथ संख्या 142, 143, 144 पर मतदाताओं की संख्या में भारी कमी देखी गई। लोगों का कहना है कि रोजगार की कमी के चलते ज्यादातर स्थानीय लोग बाहर चले गए हैं, जिसकी वजह से वे वोट डालने नहीं आए हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

शाम 5 बजे तक 64 फीसदी मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 64 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

हुबली में बारिश होने से मतदान पर पड़ा असर

चित्तापुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया

कलबुर्गी जिले के चित्तापुर में ग्राम पंचायत की मांग को लेकर करीब 3500 ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कलबुर्गी में कड़ी धूप और गर्मी के बीच मतदान करने नहीं निकल रहे मतदाता

कलबुर्गी में बढ़ते तापमान का असर मतदाताओं पर दिख रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ थी। तापमान बढ़ने की वजह से मतदान केंद्रों पर भीड़ बहुत कम हो गई है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

3 बजे तक 56 फीसदी हुआ मतदान

कर्नाटक में वोटिंग जारी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 3 बजे तक 56 फीसदी मतदान होने की खबर है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

अमित शाह कॉमेडी शो की तरह हैं: सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वोट डालने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी पर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, “अमित शाह एक कॉमेडी शो की तरह हैं। नरेंद्र मोदी की छवि बुरी तरह से गिरी है। उनके भाषण पूरी तरह से खोखले हैं और कर्नाटक के मतदाताओं पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हमें उनसे कोई डर नहीं है।”

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

बीजेपी नेता एसएम कृष्णा ने बेंगलुरु में वोट डाला

धारवाड में नवविवाहित जोड़े ने मतदान किया

नवलगुंड में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े मतदाता

सीएम सिद्धारमैया ने चामुंडेश्वरी में वोट डाला

कर्नाटक चुनावः दोपहर तक वोट डालने में बेंगलुरु शहर से बेंगलुरु ग्रामीण क्षेत्र आगे

कर्नाटक विधानसभा के लिए जारी मतदान में दोपहर 1 बजे तक 37 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। अलग-अलग इलाकों में मतदान का प्रतिशत कमोबेश यही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र के मुकाबले ज्यादा मतदान देखने को मिल रहा है। दोपहर 1 बजे तक बेंगलुरु शहर में जहां 28% वोटिंग हुई है, वहीं बेंगलुरु ग्रामीण क्षेत्र में 44 फीसदी मतदान होने की खबर है। उड्डपी में भी दोपहर तक 44 फीसदी मतदान हो चुका है। जबकि कोप्पल में 36% लोगो ने दोपहर तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक चुनावः दोपहर 1 बजे तक 37 फीसदी मतदान

कर्नाटक विधानसभा की 322 सीटों के लिए जारी मतदान में दोपहर 1 बजे तक 37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। चुनाव आयोग को इस चुनाव में मतदान प्रतिशत अधिक रहने की उम्मीद है। 2013 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

सिद्धारमैया ने जेडीएस पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाया

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने चामुंडेश्वरी में मतदान करने के बाद जेडीएस पर मतदाताओं में पैसे बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जेडीएस को खुले रूप से अपना समर्थन दे रही है। दोनों दलों ने मिलकर यहां (चामुंडेश्वरी) मेरे खिलाफ एक डमी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कतार में खड़े लोग

कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस संतोष हेगड़े ने बेंगलुरु में वोट डाला

बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के मामले में कार्रवाई होगी: डीसीपी बेंगलुरु

बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए टकराव के बाद बेंगलुरु के डीसीपी रवि चन्नवार ने कहा, “यह एक संवेदनशील मतदान केंद्र है और बूथ के 100 मीटर के अंदर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुआ, हम जांच करेंगे और मामले में कार्रवाई करेंगे।”

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

बेंगलुरु में मतदान केंद्र के बाहर भिड़े कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता

बेंगलुरु के हम्पी नगर में एक मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़ गए। विजयनगर से बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र ने कहा कि हमारे नगर सेवक आनंद पर हमला किया गया है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

बेलागावी में पोलिंग बूथ पर बुर्का पहनकर पहुंची महिला को रोका गया

बेलागावी में पोलिंग बूथ पर बुर्का पहनकर पहुंची महिला को रोका गया। मतदान कर्मियों ने पहचान के लिए महिला को बुर्का हटाने के लिए कहा, लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं थी। हालांकि बाद में महिला मतदान कर्मी ने पहचान करने के बाद महिला को मतदान करने के लिए बूथ में जाने की इजाजत दे दी।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

कर्नाटक में वोटिंग जारी है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मदिकेरी में शादी से ठीक पहले पोलिंग बूथ पर पहुंच कर एक युवती ने अपना वोट डाला। वहीं शिमोगा में 87 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने वोट डाला

कांग्रेस को 120 से ज्यादा सीटें मिलेंगी: सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वोट डालने के बाद कहा कि येदियुरप्पा मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को 120 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

बी श्रीरामुलू ने बेल्लारी में वोट डाला

बीजेपी उम्मीदवार बी श्रीरामुलू ने बेल्लारी में अपना वोट डाला। वे बादामी विधानसभा से सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापस लौटेगी: सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटेगी।”

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कई जगहों पर पिंक पोलिंग बूथ पर मतदान कर रही हैं महिलाएं

कर्नाटक चुनाव में पिंक पोलिंग बूथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। राज्य में कई जगहों पर पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां महिला मतदाताएं जाकर मतदान कर रही हैं। कर्नाटक चुनाव में इस बार चुनाव आयोग ने एक खास तरह की पहल की है। आयोग ने महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उन जगहों पर पिंक बूथ बनाएं हैं, जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है। इस बार राज्य में 100 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

फोटो: सोशल मीडिया

पीएम मोदी ने कर्नाटक के मतदाताओं को प्रभावित किया: अशोक गहलोत

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर कर्नाटक के मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। गहलोत ने कहा, “कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता लागू है। इस बीच पीएम मोदी ने नेपाल के मंदिरों में प्रार्थना करने की योजना बनाई, ताकि कर्नाटक के मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके। इस तरह का चलन लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। आखिर उन्होंने नेपाल के मंदिरों में पूजा-प्रार्थना के लिए आज का दिन ही क्यों चुना?”

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बसावानगर में वोट डाला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बसावानगर के बूथ नंबर 108 पर अपना वोट डाला।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

लोगों को कांग्रेस सरकार में विश्वास है: यतींद्र सिद्धारमैया

वरुणा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने अपनी पार्टी की जीत पर भरोसा जताया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं करीब डेढ़ साल से गांवों में घूम रहा हूं। जहां भी मैं गया लोगों ने कांग्रेस की सरकार पर भरोसा जताया।”

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

एचडी कुमारस्वामी ने वोट डालने के बाद सरकार बनाने का दावा किया

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कर्नाटक में जनता दल सेकुलर की सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि जेडीएस को पूर्ण बहुमत मिलेगा।”

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

बेंगलुरु के इंद्रानगर में पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने वोट डाला

फोटो: सोशल मीडिया

11 बजे तक 24 फीसदी मतदान

कर्नाटक में मतदान जारी है। 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान होने की खबर है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक में विधानसभा की 222 सीटों के लिए मतदान जारी

कर्नाटक में विधानसभा की 224 में से 222 सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 10.6 फीसदी वोट डाले गए हैं। अब तक बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा और कांग्रेस नेता केजे जॉर्ज समेत कई बड़े नेता मतदान कर चुके हैं।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कनकपुरा में वोट डाला

मतदान को लेकर बादामी के मतदाताओं में दिखा उत्साह

कर्नाटक के बादामी में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। एक विकलांग मतदाता ने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बादामी से चुनाव लड़ रहे हैं। वे बादामी के अलावा चामुंडेश्वरी से भी चुनाव मैदान में हैं।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक की जनता से बीएस येदियुरप्पा ने मतदान करने की अपील की

कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, “मतदान करना सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि यह आपका कर्तव्य भी है। मैंने अपना कर्तव्य पूरा कर दिया है। मैं कर्नाटक की जनता से अपील करता हूं कि कृपया आप अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें और जितना जल्दी हो सके अपना वोट डालें।”

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

60-70 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी बीजेपी: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “बीजेपी इस चुनाव में 60-70 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी। भूल जाए कि उसे 150 सीटें मिलेंगी। वे सिर्फ सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं।”

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने बेंगलुरु में मतदान किया

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने बेंगलुरु में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

फोटो: सोशल मीडिया

एचडी देवगौड़ा ने हासन में परिवार के साथ मतदान किया

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, उनकी पत्नी चेन्नम्मा, बेटे रेवन्ना और परिवार के अन्य सदस्यों ने हासन जिले के होलेनरसिपुरा के बूथ नंबर 224 पर वोट डाला।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

मुरूसवीर मठ के गुरुसिद्दा राजायोगिंद्र महास्वामी ने हुबली में मतदान किया

वडियार राजपरिवार के सदस्य कृष्णदत्त चमारजा वाडियार ने मैसूर में मतदान किया

सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी से ज्यादा मतदान

कर्नाटक में 222 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की खबर है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

मंत्री केजे जॉर्ज ने बेंगलुरु में मतदान किया

मंत्री केजे जॉर्ज ने बेंगलुरु में मतदान किया। यहां के सर्वागना नगर विधानसभा सीट से वे चुनाव लड़ रहे हैं।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कर्नाटक की जनता से वोट देने की अपील की

उम्मीद करते हैं कि हमारी सरकार बनेगी: एचडी देवगौड़ा

हासन में वोट डालने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा, “उम्मीद करते हैं कि हमारी सरकार बनेगी। हमने अच्छा प्रदर्शन किया है।”

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने मतदान किया

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने हासन में मतदान किया। हासन में पोलिंग बूथ 244 पर तकनीकी खराबी के बाद ईवीएम मशीन बदली गई है। ईवीएम खराब होने के बाद मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर प्रदर्शन भी किया। इसी बूथ पर एचडी देवेगौड़ा ने मतदान किया है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

एचडी कुमारस्वामी आदि चुनचुन गिरी मठ के महास्वामी से मिले

जयानगर में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने आदि चुनचुन गिरी मठ के महास्वामी से मुलाकात की। मतदान करने से पहले कुमारस्वामी ने अपनी पत्नी के साथ राजाराजेश्वरी मंदिर में पूजा भी की।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक के लोग इतिहास बनाने के लिए कतार में खड़े हैं: सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा, “आज कर्नाटक के लोग इतिहास बनाने और राष्ट्र को उदार, प्रगतिशील, शांतिपूर्ण और करुणामय राजनीति और शासन का मार्ग दिखाने के लिए कतार में खड़े हैं। मैं उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।”

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कोरमंगला में मतदान किया

राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव में पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं का स्वागत किया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्नड़ भाषा में ट्वीट कर इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले कर्नाटक के युवा मतदाताओं का स्वागत किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “मतदाता और मतदान अच्छे लोकतंत्र के संकेत हैं। मैं अपने युवा मित्रों का स्वागत करता हूं जो कर्नाटक चुनाव में पहली बार मतदान कर रहे हैं।”

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

राहुल गांधी ने आगे लिखा, “कर्नाटक के लोग लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेकर जश्न मना सकते हैं।”

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक के रामनगर में मतदान करते लोग

बीजेपी के उम्मीदवार बी श्रीरामुलु ने वोट डालने से पहले की गौ-पूजा

बीजेपी विधायक के वोट डालने से पहले मतदाताओं को वोट डालने से रोकने पर हेब्बाला में बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

पुलिस ने हेब्बाला विधानसभा क्षेत्र में एक बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। यह कार्यकर्ता मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहा था। न्यूज18 की खबर के मुताबिक इस कार्यकर्ता का कहना था कि मौजूदा बीजेपी विधायक के वोट डालने से पहले किसी को वोट नहीं डालने दिया जाएगा।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

हुबली में ईवीएम के वीवीपैट में दिक्कत, मतदान शुरु होने में देरी

यह हैं कर्नाटक चुनाव में छाए रहे वह 5 चेहरे जो पूरे चुनाव के दौरान छाए रहे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार प्रमुख तौर पर 5 चेहरे छाए रहे। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा और जेडीएस के एच डी कुमारास्वामी शामिल हैं।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

2013 का प्रदर्शन दोहराने पर मिलेगी कांग्रेस को फिर से सत्ता, तब जीती थीं 122 सीटें

कांग्रेस ने 2013 के चुनाव में 122 सीटें हासिल की थीं। ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने पर उसे फिर से सत्ता मिल सकती है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

बेंग्लुरु की बीटीएम नगर सीट पर परिवार के साथ पहुंच रहे हैं मतदाता वोट डालने

बादामी में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, यहां से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बीजेपी के बी श्रीरामुलु मैदान में हैं

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की लोगों से वोट करने की अपील

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक के लोगों से भारी तादाद में मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वे खासतौर से युवाओं से अपील करेंगे कि वे किसी दल विशेष के लिए नहीं बल्कि अपने लिए वोट जरूर दें।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा में डाला वोट

बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा में वोट डाला। ये सीट शिमोगा जिले में है और इसे येदियुरप्पा का गढ़ माना जाता है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कर्नाटक चुनाव : इन खास सीटों पर रहेगी सबकी नजर

कर्नाटक की कुछ सीटें ऐसी हैं जिन्हें हाई प्रोफाइल कहा जा सकता है। राज्य में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी 2-2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। जो सीटें अहम हैं उनमें हैं -

चामुंडेश्वरी : यहां मुकाबला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बनाम जीटी देवेगौड़ा (जेडीएस) है। यहां से मौजूदा विधायक जीटी देवेगौड़ा हैं। इस सीट से सिद्धारमैया दिसंबर 2006 में पहली बार उपचुनाव जीते थे।

बादामी : यहां मुकाबला सीएम सिद्धारमैया और बीजेपी के बी श्रीरामुलु के बीच है। यह दोनों सीटें ये सीट दोनों उम्मीदवारों के लिए नई हैं। सीएम और बीजेपी के सांसद श्रीरामुलु की मौजूदगी ने इस सीट पर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

शिकारीपुरा : यहां से बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा मैदान में हैं। उनका मुकाबला जेडीएस के एचटी बालिगर और कांग्रेस के जीबी मालातेशा से है।

रामनगर : यहां से जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के इकबाल हुसैन से हैं। कुमारास्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के छोटे बेटे हैं। वे 2004 के बाद सेे यहां चुनाव नहीं हारे।

चन्नापाटना : इस सीट से भी एचडी कुमारस्वामी मैदान में हैं। यहां उनका मुकाबला बीजेपी के सीपी योगेश्वर से है। इस सीट से योगेश्वर मौजूदा विधायक हैं।

वरुणा : यह सीट मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की है, लेकिन इस बार यहां से उनके बेटे डॉक्टर यतींद्र चुनाव मैदान में हैं।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

कुल 4.98 करोड़ मतदाताओं में से करीब 49 फीसदी महिलाएं, 5 जिलों में महिला वोटर पुरुषों से ज्यादा

कर्नाटक में महिला मतदाताओं की संख्या 49 फीसदी है। पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2.44 करोड़ हो गई है।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

58000 पोलिंग स्टेशन पर 4.98 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट, करीब डेढ़ लाख सुरक्षा कर्मी तैनात

निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरे राज्य में 58,008 पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग के लिए 1,40000 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। पुलिस महानीरिक्षक नीलमणी एन राजू ने बताया कि 12000 अतिसंवेदशील मतदान केंद्रों समेत 20000 मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की 585 कंपनियां तैनात की गई हैं।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

7 बजे से शुरु होगा मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में से 222 पर मतदान के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं, और अब से कुछ देर बाद मतदान शुरु हो जाएगा। राज्य के 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता 2600 से ज्यादा उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। दो सीटों जयानगर और राजराजेश्वरी पर चुनाव बाद में होगा। जयानगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव टाल दिया गया, जबकि राजराजेश्वरी में एक फ्लैट से करीब 10 हजार वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद चुनाव स्थगित किया गया।

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 12 May 2018, 6:43 AM IST