कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। दिल्ली से कर्नाटक तक कांग्रेस के दफ्तरों में जश्न का माहौल है। नतीजों के साथ ये भी पता लगेगा कि 2,615 उम्मीदवारों में किन 224 उम्मीदवारों की किस्मत चमकेगी। इन सभी के बीच कुछ चेहरे ऐसे भी होंगे जिनकी जीत-हार पर सभी की नजर होगी। इस खबर में हम आपको कर्नाटक चुनाव की सबसे बड़ी सीटों के ताजा हालात के बारे में बताने जा रहे हैं।
Published: undefined
मतगणना के रुझानों में बीजेपी के बसवराज बोम्मई सरकार के कई मंत्री अपने सीट गंवाते नजर आ रहे हैं। जो मंत्री पीछे चल रहे उनमें चिकमंगलूर से सीटी रवि, एमटी नागराज, बेल्लारी सिटी से सोम शेखर, चिक्काबल्लापुरा से के सुधाकर और नारगुंड से सीसी पाटिल शामिल हैं।
Published: undefined
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा सीट से आगे चल रहे हैं।
कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा से आगे चल रहे हैं।
जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी चन्नापट्टन सीट से आगे चल रहे हैं।
एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस के जगदीश शेट्टार शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं।
शिकारीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शुरुआती रुझान में पीछे चल रहे हैं।
बीजेपी के सीटी रवि चिकमंगलू से पीछे चल रहे हैं।
कांग्रेस नेता लक्ष्मण सावदी अथणी से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे चित्तपुर से आगे चल रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined