कर्नाटक में हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। उपचुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों में से 2 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर गठबंधन ने जीत का परचम लहराया है। कांग्रेस ने बल्लारी लोकसभा और जामखंडी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं मांड्या लोकसभा और रामनगर विधानसभा सीट पर जेडीएस ने जीत हासिल की है। बीजेपी को सिर्फ शिमोगा लोकसभा सीट पर जीत मिल पाई है।
बल्लारी लोकसभा सीट पर बीजेपी को झटका देते हुए कांग्रेस ने 14 साल बाद वापसी ली है। इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता श्रीरामल्लू सांसद थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उपचुनाव में बीजेपी ने श्रीरामल्लू की बहन शांता को प्रत्याशी बनाया था, उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार वीएस उग्रप्पा ने बड़े अंतर से हरा दिया है। मांड्या लोकसभा से जेडीएस उम्मीदवार एलआर सीवराम्मे गौड़ा ने जीत हासिल की है।
Published: undefined
रामनगर विधानसभा सीट से सीएम कुमारास्वामी की पत्नी अनीता कुमारास्वामी ने जेडीएस प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की है। अनिता कुमारस्वामी को 1 लाख 25 हजार 43 वोट मिले हैं। यह सीट कुमारास्वामी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। वहीं जामखंडी विधानसभा सीट से कांग्रेस के आनंद न्यामागौड़ा ने जीत का परचम लहराया है। आनंद न्यामागौड़ा को 97 हजार 17 वोट मिले हैं। यह सीट सिद्दू भीमप्पा न्यामगौड़ कांग्रेस विधायक निधन हो जाने के चलते खाली हुई थी।
शिमोगा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बीवाई राघवेंद्र 52 हजार 148 वोटों से जीत हासिल की। इस इसी सीट पर बीजेपी को जीत मिल पाई है।
कर्नाटक उपचुनाव पांचों सीटों पर शनिवार को 67 फीसदी मतदान हुए थे। 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इसमें बीजेपी के 5, कांग्रेस के 3, जेडीएस के 2 और 21 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे।
Published: undefined
उपचुनाव के नतीजों के आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “इस जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए मैं कांग्रेस और जेडीएस के नताओं को बधाई देता हूं। बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस गठबंध को अपवित्र बता रही थी। नतीजों ने बीजेपी को आइना दिखा दिया है।”
Published: undefined
उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस ने कहा है कि तनीजों से यह साफ हो गया है कि जनता बदलाव के मूड में है। प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने जो भी वादे जनता से किए थे उसे पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी समेत सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि इन्हीं बातों उपचुनाव में असर पड़ा है और बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है।
कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा कि जनता ने बीजेपी और मोदी सरकार को नकार दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined