कर्नाटक के रायचूर जिले बागलकोट के हनागल श्री कुमारेश्वर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसके बारे में सुनकर आप भी दंग जाएंगे। अस्पताल में एक मरीज की पेट से 187 सिक्के निकले हैं। पेट से बरामद किए गए सिक्कों में 5 रुपये के 56 सिक्के, दो रुपये के 51 सिक्के और 1 रुपये के 80 सिक्के थे। मरीज की पेट से जो सिक्के निकले हैं, उसका वजह 1.2 किलोग्राम है। सिक्कों की कुल कीमत कुल कीमत 462 रुपये है।
Published: undefined
डॉक्टरों ने बताया कि उल्टी और पेट में तकलीफ की शिकायत के बाद इस मरीज को भर्ती कराया गया था। इस मरीज को सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी है। मरीज को सिक्के निगलने की आदत है। सिजोप्रेनिया के मरीज असामान्य रूप से सोचते हैं और आसामान्य महसूस करते हैं। यह वजह है कि वह असामान्य तरीके से व्यवहार करते हैं।
Published: undefined
यह मरीज लिंगसुगुर का रहने वाला है। उनका नाम दयमप्पा हरिजन (58 वर्षीय) है। मरीज ने पेट दर्द होने की शिकायत की। इसके बाद उन्हें नके बेटा रवि कुमार नजदीकी मेकिकल कॉलेज-हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने एक्सरे और एंडोस्कोपी की। उसके एब्डोमिनल स्कैन से पता चला कि उनके पेट में 1.2 किलोग्राम सिक्के हैं। इसके बाद ऑपरेशन करके सिक्कों को निकाला गया।
Published: undefined
मरीज का इलाज करने वाले सर्जन ईश्वर कुलबर्गी ने बताया कि यह एक चुनौती भरा केस था। ऑपरेशन करना काफी मुश्किल था। मरीज का पेट गुब्बारे जैसा हो गया था। पेट में हर जगह सिक्के थे। ऑपरेशन थिएटर में हमने सीआर के जरिए सिक्कों को ढूंढा। मैंने देखा कि सिक्के कहां-कहां हैं। फिर सिक्कों को निकाला गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined