हालात

करगिल विजय दिवस: पीएम मोदी ने शहीदों को किया नमन, राहुल गांधी ने कहा- सर्वोच्च बलिदान को हमेशा करेंगे याद

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे तिरंगे की गरिमा में अपनी जान देने वाले प्रत्येक सेनानी को दिल से श्रद्धांजलि। देश की सुरक्षा के लिए आपके और आपके परिवारों के इस सर्वोच्च बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे। जय हिंद।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पीएम मोदी और राहुल गांधी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हम उनके बलिदान को याद करते हैं। हम उनकी वीरता को याद करते हैं। आज कारगिल विजय दिवस पर हम अपने उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा करते हुए कारगिल में अपने प्राणों को न्यौछावर किये। उनकी वीरता हमें हर रोज प्रेरणा देती है।”

Published: 26 Jul 2021, 10:02 AM IST

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे तिरंगे की गरिमा में अपनी जान देने वाले प्रत्येक सेनानी को दिल से श्रद्धांजलि। देश की सुरक्षा के लिए आपके और आपके परिवारों के इस सर्वोच्च बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे। जय हिंद।”

Published: 26 Jul 2021, 10:02 AM IST


गौरतलब है कि कारगिल विजय दिवस भारतीय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। भारत के जांबाज रणबांकुरो ने इस दिन कारगिल की चोटियों पर डेरा जमाए बैठे घुसपैठियों और पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ा था। करीब दो महीने तक चले संघर्ष में भारतीय सेनाओं ने शानदार जीत हासिल की थी।

Published: 26 Jul 2021, 10:02 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 26 Jul 2021, 10:02 AM IST