हालात

कर्नाटक: सीएम पद की शपथ लेते ही कुमारस्वामी ने किया किसानों का कर्ज माफ

बुधवार को औपचारिक तौर पर कर्नाटक के सीएम पद की शपथ लेने के बाद एचडी कुमारस्वामी ने अपनी सरकार के पहले फैसले के तहत राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मुख्यमंत्री बनते ही कुमारास्वामी ने किया किसानों के कर्ज माफ करने का ऐलान

कर्नाटक के सीएम पद की शपथ लेने के बाद कांग्रेस-जेडीएस सरकार के सबसे पहले फैसले के तहत एचडी कुमारस्वामी ने राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है। किसानों की कर्जमाफी कांग्रेस-जेडीएस सरकार की प्रथमिकता सूची में सबसे पहले थी। कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में भी किसानों की कर्जमाफी का वादा किया गया था।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

शपथ समारोह में देश भर के नेताओं की मौजूदगी नई राजनीतिक बिसात : कुमारास्वामी

कुमारास्वामी ने कहा कि शपथ समारोह में देश भर के नेताओँ की मौजूदगी से साफ है कि हम एक हैं और 2019 में एक नई राजनीतिक बिसात नजर आएगी। उन्होंने कहा कि ये नेता यहां सरकार को बचाने नहीं आए थे, बल्कि सद्भावना के तहत आए थे। सरकार बचाने के लिए तो कांग्रेस और जेडीएस ही काफी हैं।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

कर्नाटक के कल्याण के लिए सबके साथ मिलकर काम करेंगे : कुमारास्वामी

शपथ लेने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार किसी भी एक पार्टी की सरकार से ज्यादा अच्छे तरीके से चलेगी और हम जनभावनाओं मुताबिक काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक के कल्याण के लिए सबके साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

पीएम मोदी ने डिप्टी सीएम जी परमेश्वर को भी बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने कुमारास्वामी से की फोन पर बात, सीएम बनने की दी बधाई

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नायकन से की खास मुलाकात

देश भर के नेताओं से मिलना सुखद अनुभव : राहुल गांधी

शपथग्रहण के बाद मंच से एकजुटता का संदेश देते हुए विपक्ष के नेता

बेंगलुरु में एचडी कुमारास्वामी का शपथग्रहण विपक्षी एकता का मंच नजर आया। शपथग्रहण के बाद विपक्षी नेताओं ने मंच से एकजुटता का संदेश दिया।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

शपथग्रहण के बाद कुमारास्वामी के साथ गुलदस्तों का आदान प्रदान करते राज्यपाल

एचडी कुमारास्वामी ने ली सीएम पद की शपथ

बेंगलुरु में एचडी कुमारास्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ कांग्रेस के जी परमेश्वर ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल वजुभाई वाला ने दोनों नेताओं को शपथ दिलाई।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

बेंगलुरु: शपथहग्रहण समारोह LIVE

शपथग्रहण समारोह में सोनिया-राहुल गांधी पहुंचे

शपथग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के नेताओं का तांता लगा

एचडी कुमारास्वामी शपथग्रहण समारोह स्थल पर पहुंच गए हैं, थोड़ी देर में शपथ लेंगे

एचडी देवगौड़ा समारोह स्थल पर पहुंचे

शपथग्रहण समारोह में मंच पर एक साथ बैठे अखिलेश यादव और मायावती

शपथग्रहण समारोह में बारिश ने डाला खलल

बेंगलुरु में सोनिया-राहुल गांधी ने पार्टी के नवनिवार्चित विधायकों को संबोधित किया

शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने बेंगलुरु पहुंचे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के नवनिवार्चित विधायकों को संबोधित किया।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

थोड़ी देर में सीएम पद की शपथ लेंगे एचडी कुमारास्वामी

मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर मे पूजा के बाद बेंगलुरु पहुंचे कुमारास्वामी

शपथग्रहण से पहले जेडीएस नेता कुमारास्वामी ने मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा की। दर्शन के बाद वे बेंगलुरु पहुंच गए हैं।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

शपथग्रहण में शामिल होने कई विपक्षी नेता पहुंचे बेंगलुरु

बेंगलुरु में कुछ ही देर बाद एचडी कुमारास्वामी सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विपक्षी नेताओं का तांता लगा हुआ है। समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और सीताराम येचुरी ने की मुलाकात।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

शपथग्रहण से पहले बेगलुरु में भारी बारिश

बेंगलुरु में कुछ ही देर बाद एचडी कुमारास्वामी सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं, लेकिन शपथग्रहण से पहले बेगलुरु के कई हिस्सों में भारी बारिश की खबर है।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

सोनिया गांधी और राहुल गांधी शपथग्रहण समारोह में शामिल होने बेंगलुरु पहुंचे

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एचडी कुमारास्वामी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं। शाम 4.30 बजे शपथग्रहण समारोह है।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

कोई नाराज नहीं है, हम सब एक साथ हैं: डीके शिवकुमार

बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, “कोई भी नाराज नहीं है, हम सब एक साथ हैं। हम खुशी मना रहे हैं कि हमारी सरकार बनने जा रही है। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं।” इससे पहले उप मुख्यमंत्री पद पर डीके शिवकुमार की दावेदारी को लेकर चर्चाएं हो रही थीं। इसी मुद्दे पर डीके शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

शपथग्रहण में शामिल होने के लिए सीताराम येचुरी, शरद पवार और अखिलेश यादव बेंगलुरु पहुंचे

बेंगलुरु में शाम 4.30 बजे एचडी कुमारास्वामी सीएम पद की शपथ लेंगे। समारोह में शामिल होने के लिए सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बेंगलुरु पहुंच गए हैं।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू बेंगलुरु पहुंचे

एचडी कुमारास्वामी के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए देश के कई बड़े नेता बेंगलुरु पहुंच रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी बेंगलुरु पहुंच गए हैं। बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए दोनों नेताओं ने कहा, “हम एचडी कुमारास्वामी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं। भविष्य में राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे।”

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन

घोषणा पत्र में जो वादे किए गए हैं, उसे लागू किया जाएगा: कुमारास्वामी

मीडिया से बात करते हुए एचडी कुमारास्वामी ने कहा कि घोषणा पत्र में जो वादे किए गए हैं, उसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

शपथग्रहण समारोह में सिर्फ एचडी कुमारस्वामी और जी परमेश्वर शपथ लेंगे

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

बेंगलुरु में आज शाम 4.30 बजे आयोजित होने वाले शपथग्रहण समारोह में सिर्फ एचडी कुमारस्वामी और जी परमेश्वर शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल के बाकी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बाद में होगा।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे एमके स्टालिन

डीएमके कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन एचडी कुमारास्वामी के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। तुतीकोरिन में फैली हिंसा की वजह से स्टालिन ने शपथग्रहण समारोह में जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

तुतिकोरिन के दौरे के बाद कमल हासन शपथग्रहण में होंगे शामिल

मक्कल नीदि मय्यम के अध्यक्ष और अभिनेता कमल हासन तुतिकोरिन के कॉपर प्लांट का दौरा करने के बाद बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। जहां वे एचडी कुमारास्वामी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। गौरतलब है कि मंगलवार को तमिलनाडु के तुतिकोरिन में वेदांता की इकाई स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें 11 लोगों की जान चलई गई थी, और करीब 50 घायल हो गए थे।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

शपथग्रहण में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव शामिल नहीं होंगे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एचडी कुमारास्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

उप मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने पर जी परमेश्वर ने कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद कहा

कांग्रेस के जी परमेश्वर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मीडिया से बात करते हुए परमेश्वर ने कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद कहा। डीके शिवकुमार और रोशन बेग की उप मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के सवाल पर परमेश्वर ने कहा कि मुझे कांग्रेस आलाकमान ने चुना है, हालांकि वे भी इस पद के लिए योग्य हैं।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

बेंगलुरु में कुमारास्वामी के घर के बाहर जश्न का माहौल

एचडी कुमारास्वामी आज कर्नाटक के सीएम पद की शपथ लेंगे। बेंगलुरु में उनके घर के बाहर जश्न का माहौल है। जेडीएस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कुमारास्वामी के घर के बाहर जमा हुए हैं।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

एचडी कुमारास्वामी आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

बेंगलुरु में आज शाम 4:30 बजे एचडी कुमारास्वामी मुख्यमंत्री और कांग्रेस के जी परमेश्वर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ देश भर के नेता शामिल होंगे। आने वाले वक्त में बीजेपी के मुकाबले के लिए विपक्षी एकता के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी इसे देखा जा रहा है।

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 23 May 2018, 10:02 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया