हालात

कानपुर शूटआउट केस में बड़ी गिरफ्तारी, मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के साथी दयाशंकर को पकड़ा

खबरों के मुताबिक, कानपुर पुलिस और दयाशंकर के बीच बीती रात कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दयाशंकर को पैर में गोली लगने की भी खबर है। दयाशंकर अग्निहोत्री के ऊपर यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस टीम पर हमला कर 8 पुलिस कर्मियों को शहीद करने का मास्टरमइंड गैंगस्टर विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्तार से दूर है। इस बीच कानपुर के कल्याणपुर में पुलिस ने विकास दुबे के साथी और उसके गैंग के सदस्य दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को देर रात एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

Published: 05 Jul 2020, 9:56 AM IST

कानपुर पुलिस और दयाशंकर के बीच बीती रात कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दयाशंकर को पैर में गोली लगने की भी खबर है। दयाशंकर अग्निहोत्री के ऊपर यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा गया था।

गिरफ्तारी के बाद दयाशंकर अग्निहोत्री ने बड़े खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उस रात गांव में विकास दुबे को गिरफ्तार करने पहुंचने से पहले पुलिस स्टेशन से फोन आया था। दयाशंकर ने बताया कि इसके बाद विकास ने करीब 25 से 30 लोगों को बुलाया। उसने पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाईं। दयाशंकर ने बताया कि उसे मुठभेड़ के समय घर के अंदर बंद कर दिया गया था, इसलिए उसने कुछ भी नहीं देखा।

Published: 05 Jul 2020, 9:56 AM IST

उधर, पुलिस विकास दुबे को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच पुलिस ने विकास पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है। पुलिस ने शूटआउट में शामिल दूसरे 18 आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा है।

Published: 05 Jul 2020, 9:56 AM IST

बताया जा रहा है कि गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ की 20 टीमें और तीन हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी लगे हुए हैं, बावजूद इसके अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। उधर, नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए बॉर्डर से सटे सातों जिलों में खास अलर्ट किया गया है। खबरों के मुताबिक, विकास दुबे के परिवार के लोगों समेत करीब 500 करीबियों के मोबाइल फोन पुलिस ने सर्विलांस पर ले रखे हैं। उसके करीबी पुलिस कर्मियों की भी निगरानी की जा रही है।

Published: 05 Jul 2020, 9:56 AM IST

गौरतलब है कि गुरुवार की रात को गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला किया गया था। इस हमले में एक डीएसपी समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। इसके कुछ देर बाद पुलिस ने विकास दुबे के दो साथियों को मार गिराया था। लेकिन घटना के 36 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस मास्टरमाइंड विकास दुबे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Published: 05 Jul 2020, 9:56 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 05 Jul 2020, 9:56 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया