दिल्ली की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ सिख समुदाय और किसान प्रदर्शन को ट्वीट के माध्यम से कथित रूप से बदनाम करने के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली एक याचिका पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामले में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है।
Published: undefined
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अदालत से गुहार लगाई थी कि दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वह रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे। सिरसा ने कहा कि कंगना ने सिख समुदाय और प्रदर्शन कर रहे किसानों की छवि को खराब किया है। साथ ही खराब इरादे से समुदाय के खिलाफ घृणा पैदा करने की कोशिश की है, जो कि राष्ट्रीय अखंडता के लिए हानिकारक है।
Published: undefined
सिरसा के आवेदन के अनुसार, कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'बेहद अपमानजनक ट्वीट किया। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों की खालिस्तानी आतंकवादियों से तुलना की। सिरसा ने उनके ट्वीट का उल्लेख करते हुए कहा, "कंगना का ट्वीट भारत की शांति, एकता और अखंडता के लिए एक गंभीर खतरा है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined