हालात

कमलनाथ का मध्यप्रदेश सरकार पर हमला, कहा- शिवराज ने ‘भाजपाई बीमारियों’ से राज्य को निष्क्रिय और निष्प्राण बनाया

कमलनाथ ने कहा राज्य को बीमारु के कलंक से मुक्त नहीं किया है बल्कि प्रदेश को ‘भाजपाई बीमारियों’ से निष्क्रिय और निष्प्राण बना दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार का दौर जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बदलती तस्वीर का क्या जिक्र किया, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने हमला बोल दिया और कहा राज्य को बीमारु के कलंक से मुक्त नहीं किया है बल्कि प्रदेश को ‘भाजपाई बीमारियों’ से निष्क्रिय और निष्प्राण बना दिया है।

Published: undefined

कमलनाथ ने तंज कसा है और कहा, "मुख्यमंत्री मप्र के बारे में कह रहे हैं कि घोर परिश्रम से हमने बीमारू का कलंक उतारा है, लेकिन सच तो ये है कि उन्होंने घोर भ्रष्टाचार, महिला अपराध, गरीब उत्पीड़न, आदिवासी अत्याचार, ठप्प कारोबार, व्यापारी शोषण, बाल अपराध, बुजुर्ग उत्पीड़न, नौकरी-परीक्षा घोटाले, घनघोर बेरोजगारी, भीषण महंगाई, झूठी घोषणा, घोटालों की फैक्ट्री जैसी अनेक नयी ‘भाजपाई बीमारियों’ से मप्र को निष्क्रिय और निष्प्राण बना दिया है।"

Published: undefined

कमलनाथ ने आगे कहा, "कांग्रेस जनता के साथ और विश्वास से इस बार भाजपा को एक ऐसी हार हरायेगी जिसे भाजपा कभी भुला नहीं पायेगी। कांग्रेस मप्र का कायाकल्प कर उसे हर क्षेत्र में फिर से स्वस्थ-सक्रिय बनाएगी और मप्र में नवजीवन का संचार करेगी।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined