कमला हैरिस को अभी अपने पुराने घर में ही रहना होगा, और अमेरिकी उप राष्ट्रपति के लिए निर्धारित घर में शिफ्ट होने में अभी वक्त लगेगा। कमला हैरिस ने कल ही अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। उनके ऑफिस ने बताया है कि वाशिंगटन डीसी के उत्तर-पश्चिमी इलाके में नेवल ऑब्जर्वेटरी ग्राउंड में स्थित उपराष्ट्रपति के लिए निर्धारित मकान में कुछ मरम्मत होनी है। बताया गया कि निवर्तमान उप राष्ट्रपति के परिवार ने इसे खाली कर दिया है लेकिन इसमें मरम्मत का काम होना है जिसमें कुछ वक्त लग सकता है।
Published: undefined
कमला हैरिस फिलहाल वाशिंगटन में ही अपने उस घर में रह रही थीं जो उन्हें कैलीफोर्निया के सीनेटर के तौर पर मिला था। हालांकि उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वे कहां रहेंगी, इसका खुलासा सुरक्षा कारणों से नहीं किया गया है।
नेवल ऑब्जर्वेटरी ग्राउंड स्थित इस घर का निर्माण 1893 में हुआ था जिसे अमेरिकी संसद ने 1974 में उपराष्ट्रपति के आवास के तौर पर निर्धारित कर दिया था। इस घर में पूर्व उपराष्ट्रपति वॉल्टर मोंडेल पहली बार रहने आए थे।
Published: undefined
ध्यान रहे कि कमला हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला और पहली अश्वेत दक्षिण एशियाई महिला उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होकर रिकॉर्ड बनाया है। इस तरह उनके पति डूग एमहॉफ देश के पहले द्वितीय नागरिक बन गए हैं। इससे पहले कोई भी अमेरिका का सेकेंड जेंटलमैन नहीं रहा। सिर्फ सेकेंड लेडी ही रही हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined