हालात

जस्टिस चेलमेश्वर ने सीजीआई दीपक मिश्र को लिखी चिट्ठी, कहा, जस्टिस जोसेफ का नाम फिर से केंद्र को भेजे

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस जे चेलमेश्वर ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा को फिर से चिट्ठी लिखकर उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट में लाए जाने पर विचार करने को कहा है

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस जे चेलमेश्वर

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे चेलमेश्वर ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट में लाए जाने को लेकर जस्टिस दीपक मिश्रा को एक चिट्ठी लिखी है । उन्होंने इस पर एक बार फिर विचार करने को कहा है। उन्होंने सीजेआई को लिखा कि एक बार फिर से जस्टिस जोसेफ के नाम को केंद्र सरकार के पास भेजा जाए। इससे पहले केंद्र जस्टिस जोसेफ के नाम को नामंजूर कर चुका है।

जस्टिस चेलमेश्वर ने चिट्ठी में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के हर उस बिंदु पर जवाब दिया है जो जस्टिस जोसेफ के सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति में अड़चने डाल रहे हैं। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चीफ जस्टिस को लिखे एक पत्र में कहा था कि जस्टिस जोसेफ की प्रस्तावित नियुक्ति उचित नहीं थी क्योंकि कई हाईकोर्ट के कई चीफ जस्टिस और अपर जज उनसे अधिक वरिष्ठ, उपयुक्त और योग्य हैं।

Published: undefined

केंद्र सरकार की तरफ से उनके नाम को पुनविर्चार के लिए लौटाए जाने के बाद चीफ जस्टिस दीपक मिश्र के नेतृत्व में कॉलेजियम की दोबारा बैठक भी हुई, लेकिन इसमें कोई फैसला नहीं लिया जा सका।

12 जनवरी को कोलेजियम ने जस्टिस केएम जोसेफ और वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट के जज बनाने की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने इस सिफारिश पर जवाब देते हुए 26 अप्रैल को इंदु मल्होत्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी, लेकिन जस्टिस जोसेफ की फाइल को पुनर्विचार के लिए कॉलेजियम को वापस कर दिया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया