तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एमआई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में हेलीकॉप्टर को उड़ते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो स्थानीय लोगों ने शेयर किया है, जो घटनास्थल के पास मौजूद थे। वीडियो में हेलीकॉप्टर और उसकी आवाज को सुना जा सकता है।
Published: 09 Dec 2021, 10:54 AM IST
हेलीकॉप्टर में सीडीए जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य सुरक्षा अधिकारी सवार थे। हेलीकॉटर क्रैश होने के चलते उसमें सवार सीडीएस रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई।
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने बयान में कहा कि कुन्नूर के पास जंगल में कुछ स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर के अवशेषों को आग की लपटों से घिराह हुआ देखा। स्थानीय प्रशासन से एक बचाव दल घटनास्थल पहुंचकर बचाव अभियान कर लोगों को अस्पताल पहुंचाया। हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई।
Published: 09 Dec 2021, 10:54 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Dec 2021, 10:54 AM IST