हालात

जूना अखाड़ा ने आखिरकार कुंभ के समापन का किया ऐलान, पीएम मोदी को करना पड़ा था आग्रह

जूना अखाड़ा के अवधेशानंद गिरि ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जूना अखाड़े ने कुंभ खत्म करने का फैसला किया है। जिन देवताओं का हमने आवाहन किया था, उनका विधिवत विसर्जन कर दिया है। विभिन्न अखाड़ों के अन्य संत भी इस पर सहमत हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तराखंड के हरिद्वार में जारी 'कुंभ' में कोरोना विस्फोट के बाद आज पीएम मोदी द्वारा किए गए आग्रह के बाज जूना अखाड़ा ने भी अपनी ओर से कुंभ के समापन का ऐलान कर दिया। इससे पहले कई साधुओं के संक्रमित होने पर शुक्रवार शाम को निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा ने अपनी ओर से कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी थी।

Published: undefined

हिंदू धर्म आचार्य सभा के अध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरि ने अपने ट्विटर हैंडल और एक वीडियो संदेश के माध्यम से कुंभ समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा, "अब जूना अखाड़े के लिए कुंभ मेला संपन्न हो गया है।" साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि विभिन्न अखाड़ों से जुड़े अन्य संत भी पवित्र तीर्थयात्रा को समाप्त करने के लिए सहमत हों।

Published: undefined

अवधेशानंद गिरि ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जूना अखाड़े ने कुंभ खत्म करने का फैसला किया है। जिन देवताओं का हमने आवाहन किया था, उनका विधिवत विसर्जन कर दिया है। विभिन्न अखाड़ों के अन्य संत भी सहमत हैं। "उन्होंने कहा कि जिन संतों को आने वाले दिनों में शाही स्नान में हिस्सा लेना है, वे प्रतीकात्मक रूप से इसमें हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद पूरा देश एकजुट है। पूरा देश कोविड-19 से मुक्त हो जाएगा। मैं कुंभ मेले से विश्व कल्याण की प्रार्थना कर रहा हूं।"

Published: undefined

प्रधानमंत्री की यह अपील देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच हरिद्वार में गंगा तट पर हजारों लोगों के जुटने को लेकर व्याप्त राष्ट्रव्यापी चिंता को देखते हुए आई है। बता दें कि कुंभ में आए कई साधू संत पॉजिटिव पाए गए हैं। अकेले आज डेढ़ सौ से ज्यादा साधू संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब तक कुल 229 साधू संक्रमित पाए गए हैं।

Published: undefined

इससे पहले उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला आयोजन क्षेत्र से बड़ी संख्या में कोविड पॉजिटिव मामले सामने आने पर चौतरफा हो रही आलोचनाओं के बाद आज दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए साधू-संतों से कुंभ मेला आयोजन को प्रतीकात्मक तरीके से मनाने की अपील की थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined