हालात

विकास दुबे के एनकाउंटर की न्यायिक जांच होगी, 8 पुलिस वालों की हत्या की भी होगी पड़ताल

कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिस वालों की हत्या, विकास दुबे का एनकाउंटर और खाकी-खादी और माफिया के गठजोड़ की जांच के लिए एसआईटी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने विकास दुबे एनकाउंटर और बिकरू में हुई पुलिस वालों की हत्या की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए हैं।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images 

उत्तर प्रदेश सरकार ने बिकरू गांव में तीन जुलाई को घात लगाकर पुलिसकर्मियों पर की गई गोलीबारी और आठ जवानों की शहादत एवं इस मामले के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे के 10 जुलाई को एनकाउंटर में मारे जाने की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। न्यायिक जांच जस्टिस शशिकांत अग्रवाल (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में होगी और इनका मुख्यालय कानपुर होगा। जांच रिपोर्ट दो महीने में सौंपनी है।

Published: undefined

फोटो : आईएएनएस

इस घटना के बाद एनकाउंटर में मारे गए अन्य अपराधियों को भी जांच के दायरे में लिया जाएगा। दुबे के साथ ही छह अपराधी तीन जुलाई से 10 जुलाई के बीच मारे गए। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, न्यायिक आयोग पुलिस-अपराधी गठजोड़ की भी जांच करेगा। आयोग को यह सुझाव देने के लिए भी कहा गया है कि इस गठजोड़ को कैसे रोका जा सकता है। राज्य सरकार ने शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई है जो तीन जुलाई की घटना में पुलिस की भूमिका की जांच करेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined