हालात

जज लोया मामला: राष्ट्रपति से मिले विपक्ष के नेता, राहुल ने की एसआईटी जांच की मांग

जज लोया की मौत के मामले में विपक्ष के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में विपक्ष के नेताओं ने इस मामले में राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा।

फोटोः स्क्रीनशॉट
फोटोः स्क्रीनशॉट राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी और विपक्ष के नेता

मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत के जज बीएच लोया की संदिग्ध मौत के मामले में विपक्ष के नेताओं ने 9 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में विपक्ष के नेताओं ने इस मामले में राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा। विपक्ष ने मांग कहा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की अगुआई में एसआईटी (विशेष जांच दल) से कराई जाए। इस मामले को लेकर विपक्ष की 15 पार्टियों के 114 सांसद राष्ट्रपति से मिलने गए थे। इसमें कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, आरजेडी, टीएमसी, एआईयूडीएफ, डीएमके, सपा, बसपा, एनसीपी, आप, जेडीएस और अन्य कई दलों के सांसद शामिल थे।

Published: undefined

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि जज लोया की मौत को लेकर लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद असहज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक जज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। उनके परिवार के लिए ये जरूरी है कि सही तरीके से जांच हो। राहुल गांधी ने कहा, “जज लोया की मौत के मामले में हम आज राष्ट्रपति जी से मिले। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि वो इस मामले को जरूर देखेंगे।” कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूद जज की अगुवाई में इस मामले की जांच एसआईटी से कराई जाए।”

Published: undefined

बता दें कि सीबीआई के विशेष जज बृजगोपाल हरकिशन लोया की मौत 1 दिसंबर 2014 को नागपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्टअटैक से हुई है, लेकिन इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जज लोया सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुख्य आरोपियों में शामिल थे। पिछले वर्ष छपी एक खबर में जज लोया की बहन ने उनकी मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की थी।

गौरतलब है कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। जस्टिस जे चेलमेश्वर, रंजन गोगोई, कुरियन जोसेफ और एमबी लोकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चीफ जस्टिस पर केसों का बंटवारा ढंग से नहीं करने का आरोप लगाया था। उश दौरान जज लोया के केस क लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए थे। जजो की प्रेस कांफ्रेंस के बाद देश के न्यायिक जगत में तूफान मच गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया