हालात

#MeToo में वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का भी नाम आया, ‘द वायर’ ने शुरु की अंदरूनी जांच

वरिष्ठ पत्रकार और वर्तमान में द वायर के सलाहकार संपादक विनोद दुआ का नाम भी अब #MeToo में आया है। इस मुहिम के तहत एक महिला पत्रकार और डाक्यूमेंट्री फिल्मकार निष्ठा जैन ने उन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

फोटो सौजन्य : द वायर
फोटो सौजन्य : द वायर 

#MeToo अभियान में वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का नाम आया है। एक महिला पत्रकार निष्ठा जैन ने आरोप लगाया है कि 1989 में विनोद दुआ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें किस करने की कोशिश की। निष्ठा जैन ने रिवार को एक फेसबुक पोस्ट में विस्तार से इस घटना के बारे में लिखा है। द वायर की इंटरनल कंपलेंट कमेटी ने इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जांच शुरु कर दी है।

Published: undefined

निष्ठा जैन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, “वे जून 1989 में विनोद दुआ से एक नौकरी के सिलसिले में मिली थीं, जब वे जनवाणी नाम का एक कार्यक्रम किया करते थे। जब वे उनसे मिली तब बातचीत की शुरुआत में ही दुआ ने धीमी आवाज़ में एक अश्लील चुटकुला सुनाया। निष्ठा ने लिखा है कि उन्हें याद नहीं कि वो क्या था, लेकिन वह बहुत घटिया था। इसके बाद जब दुआ ने उनसे पूछा कि उनकी वेतन को लेकर क्या उम्मीद है. निष्ठा के ‘पांच हज़ार रुपये’ जवाब देने पर दुआ ने उनसे कहा, ‘तुम्हारी औकात क्या है?’

Published: undefined

निष्ठा ने आगे लिखा है, ‘मैं उनकी इस बात पर दंग रह गयी। मैंने यौन उत्पीड़न देखा था पर मुझे कभी इस तरह अपमानित नहीं किया गया था।’ उन्होंने आगे लिखा है कि इसके बाद उन्हें दूसरी नौकरी मिल गयी। एक रात पार्किंग में विनोद दुआ उनसे मिले और यह कहते हुए कि वे उनसे बात करना चाहते हैं, अपनी गाड़ी में बैठने को कहा।

Published: undefined

निष्ठा ने लिखा है कि, “उन्हें लगा कि शायद दुआ अपने पिछले बर्ताव के लिए माफी मांगना चाहते हैं, इसलिए वे उनकी गाड़ी में बैठी। वे ठीक से बैठी भी नहीं थीं कि दुआ ने उन्हें चूमने की कोशिश की, जिसके बाद वो किसी तरह दुआ की गाड़ी से निकल गयीं।

निष्ठा ने लिखा है कि इसके बाद काफी समय तक दुआ ने उनका पीछा किया। निष्ठा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हैं, जिनकी डॉक्यूमेंट्री ‘गुलाबी गैंग’ को 2 राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

विनोद दुआ एक मशहूर टीवी एंकर रहे हैं और इन दिनों द वायर पर ‘जन गण मन की बात’ कार्यक्रम करते हैं। दुआ ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वे जल्द ही अपना पक्ष रखेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया