अमेरिका में इलेक्टोरल कॉलेज वोट की गिनती के नतीजों का ऐलान होने के साथ ही डेमोक्रेट जो बिडेन के अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित हो गया है। सोमवार को हुई वोटिंग में बिडेन को 306 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए, जबकि ट्रंप के हिस्से में सिर्फ 232 ही वोट आए। बिडेन की जीत की औपचारिक घोषणा 6 जनवरी को अमेरिकी सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव्स करेंगे। ध्यान रहे कि अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं, जिनमें से बहुमत के लिए 270 वोट चाहिए होते हैं।
जीत पर मुहर लगने के बाद जो बिडेन ने कहा कि, मैं हर अमेरिकी का राष्ट्रपति बनूंगा। बाइडेन के इस बयान का मतलब अश्वेतों का संदेश माना जा सकता है। चुनाव के पहले अमेरिका में नस्लवाद का मुद्दा अहम था। इसको लेकर कई आंदोलन चले।
Published: undefined
गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज की वोटिंग से ही होता है। हर क्षेत्र से चुने गए इलेक्टर्स 50 राज्यों की राजधानी में जुटते हैं। यहां वे वोटिंग करते हैं। जिस उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल वोट हासिल हो जाते हैं, वो राष्ट्रपति बन जाता है। संवैधानिक तौर पर इसका ऐलान 6 जनवरी को होगा। इस दिन दोपहर एक बजे (अमेरिकी समय के अनुसार) अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की बैठक होगी और इलेक्टोरल कॉलेज के वोट काउंट किए जाएंगे। हालांकि, सोमवार को ही यह साफ हो गया कि बाइडेन को 306 और ट्रम्प को 232 वोट मिले हैं।
Published: undefined
बाइडेन ने जीत के बाद एक तरह से ट्रम्प की नीतियों पर तंज कसा। कहा- हम हालात बदलेंगे। अब बंटवारे का खेल नहीं चलने वाला। बाइडेन ने कहा- यह लोकतंत्र की जीत है। हम सभी मतदाता हैं और अपने अधिकार का प्रयोग करते हैं। अब वक्त आ गया है, जब हम एकजुट हों और हालात बदलें। यह जख्मों को भरने का वक्त है। मैं अब हर अमेरिकी नागरिक का राष्ट्रपति हूं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined