Published: 08 Nov 2020, 7:22 AM IST
उन्होंने कोरोना वायरस का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक इस खतरनाक वायरस को काबू नहीं किया जाता तब तक हम अर्थव्यवस्था को नहीं सुधार सकते, प्रगति नहीं कर सकते, अपने जीवन के बहुमूल्य क्षणों को खुलकर नहीं जी सकते। उन्होंने कहा, “बाइबिल हमें सिखाती है कि हर चीज का एक कारण होता है, एक क्षण होता है, यह क्षण है निर्माण का, उबरने का, नई फसल बोने का, और बुरे वक्त को भूलने का।” उन्होंने कहा कि यह समय अमेरिका को फिर से उबारने का है।
उन्होंने अपने भाषण में उन सभी का धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके प्रचार में काम किया, सभी वॉलंटियर्स का विशेष उल्लेख किया जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच काम किया, चुनाव अधिकारियों को खासतौर से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “अमेरिका के शिक्षकों, यह आपके लिए एक महान दिन है, आप में से एक अब व्हाइट हाऊस में जा रहा है, और जिल (बिडेन की पत्नी) एक महान प्रथम महिला साबित होंगी।”
Published: 08 Nov 2020, 7:22 AM IST
जो बिडेन ने कहा, “मैं समझ सकता हूं कि डोनाल्ड ट्रंप समर्थक किस तरह निराश हुए हैं, मैं भी कई बार हुआ हूं, मगर हमें एक-दूसरे को एक मौका देना चाहिए। आपस की गर्मागर्मी को कम कर साथ में काम करना चाहिए। हम प्रतिद्वंद्वी हैं, दुश्मन नहीं।”
उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म हो गया, प्रचार खत्म हो गया, तो हमारा जनादेश क्या है। उन्होंने कहा, “अमेरिका ने सौम्यता, शालीनता और निष्पक्षता का साथ दिया है। लोगों ने विज्ञान का साथ दिया है और उम्मीद का साथ दिया है, ताकि हम इस महान लड़ाई को जीत सके।”
जो बिडेन ने आगे कहा, “इस देश की जनता ने जवाब दे दिया है। उन्होंने हमें एक साफ जीत दी है, एक संतोषजनक जीत दी है। हम साफ देख सकते हैं कि अमेरिका के लोगों में और दुनियाभर में किस तरह खुशी की लहर है।”
Published: 08 Nov 2020, 7:22 AM IST
अमेरिका ने अपना राष्ट्रपति चुन लिया है। अमेरिकी चुनाव में डो बिडेन और कमला हैरिस की जीत के बाद जश्न के बीच जो बिडेन और कमला हैरिस ने अमेरिका को संबोधित किया। जो बिडेन ने कहा कि वे लोगों को एकजुट कर ने का का काम करेंगे।
Published: 08 Nov 2020, 7:22 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 Nov 2020, 7:22 AM IST