अभूतपूर्व सुरक्षा, देश भर में हिंसक प्रदर्शनों की आशंका, कोरोना वायरस महामारी और अदालतों से होते हुए अब तक के सबसे विवादित चुनाव के बाद अमेरिका को आज 46वां राष्ट्रपति मिलेगा। निर्वाचित राष्ट्रपति डेमोक्रेट जो बाइडेन आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। अमेरिकी इतिहास में यह पहला मौका होगा जब किसी राष्ट्रपति के शपथ समारोह के लिए इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई हो। खासतौर से अभी 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुए हमले के बाद से अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी एक तरह से सैन्य मुख्यालय बना हुआ है। चप्पे – चप्पे पर सशस्त्र सैनिक तैनात हैं।
ध्यान रहे कि इस बार के अमेरिकी चुनाव में भारतीयों ने खास रुचि दिखाई है क्योंकि पहली बार अमेरिका में भारतीय मूल का कोई उम्मीदवार उप राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में था और बाज़ी भारतीय मूल की अमेरिकी कमला हैरिस के हाथों रही। यह पहला मौका है जब अमेरिका ने एक महिला को उपराष्ट्रपति चुना है। इसके अलावा जीत के बाद बाइडेन ने अपनी टीम में बड़ी संख्या में भारतीयों को शामिल किया है, इससे भी भारत में बाइडेन की जीत को लेकर खासा उत्साह है।
Published: undefined
जो बाइडेन के शपथ ग्रहण का समारोह अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 9 बजे शुरु हो जाएगा। उस समय भारत में शाम के 7.30 बज रहे होंगे। मुख्य समारोह यानी शपथ का कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे शुरु होगा। भारत उस समय वक्त होगा रात के 10 बजे। जो बाइडेन अमेरिकी समय के मुताबिक दोपहर 12 बजे शपथ लेंगे यानी भारतीय समयानुसार वे रात 10.30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
Published: undefined
शपथ ग्रहण के पारंपरिक स्थान कैपिटॉल के वेस्ट फ्रंट में हो रहे इस आयोजन में अमेरिकी समयानुसार दोपहर 12 बजते ही अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स राष्ट्रपति जो बाइडेन को पद की शपथ दिलाएंगे। जो बाइडन अपने परिवार की 127 वर्ष पुरानी बाइबिल के साथ शपथ लेंगे। शपथ के दौरान जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडन अपने हाथों में बाइबिल लिए खड़ी रहेंगी। जो बाइडेन 78 वर्ष के हैं और अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राष्ट्रपति के तौर पर बाइडेन देश के नाम अपना पहला संबोधन देंगे। बताया जाता है कि ऐतिहासिक भाषण भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विनय रेड्डी तैयार कर रहे हैं, जो एकता और सौहार्द पर आधारित होगा।
Published: undefined
इसी आयोजन में निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी शपथ लेंगी। वे अमेरिका की पहली महिला और दक्षिण एशियाई उपराष्ट्रपति होंगी। 56 वर्षीय कमला हैरिस को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की पहली पहली लैटिन सदस्य न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमेयर पद की शपथ दिलाएंगी। 25 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात जो बाइडेन और कमला हैरिस के शपथ समारोह के लिए कैपिटॉल को किले में बदल दिया गया है। यहां नेशनल गार्ड्स के 25,000 से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के काफी सख्त बंदोबस्त किए गए हैं।
Published: undefined
जानकारी के मुताबिक शपथ समारोह में मशहूर रॉक स्टार लेडी गागा, जेनिफर लोपेज़ और अमेरिकी गीतकार गार्थ ब्रुक्स का शो होगा। इसके अलावा अभिनेता टॉम हैंक्स एक विशेष कार्यक्रम सेलेब्रेटिंग अमेरिका नाम के कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। इस कार्यक्रम में जस्टिन टिंबरलेक, डेमी लोवाटो, एंट क्लेमन्स, बॉन जोवी के भी शामिल होने की संभावना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined