गुरुकूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम पर जोधपुर की अदालत आज फैसला सुनाएगी। कानून-व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने अदालत से जेल में ही फैसला सुनाने की अपील की थी, जिसे अदालत ने मंजूर करते हुए जोधपुर जेल में ही फैसला सुनाने का निर्णय किया है। इस मामले में आसाराम के अलावा चार आरोपी और भी हैं। उन्हें भी आज यानी बुधवार 25 अप्रैल को फैसला सुनाया जाएगा।
आसाराम पिछले करीब पांच साल से जोधपुर जेल में बंद हैं। जानकारी के मुताबिक जेल के जिस हिस्से में आसाराम को रखा गया है उसी के नजदीक बने एक हॉल को कोर्टरूम बनाया गया है। जेल अधिकारियों के मुताबिक कोई तीन दशक पहले इसी हॉल में अकाली नेता गुरचरण सिंह तोहड़ा को टाडा अदालत ने फैसला सुनाया था।
आसाराम को फैसला जोधपुर की विशेष एससी/ एसटी कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा सुनाएंगे। न्यूज चैनल ने जोधपुर सेंट्रल जेल के डीआईजी विक्रम सिंह के हवाले से बताया है कि आसाराम मामले की सुनवाई बुधवार सुबह 8.30 बजे से शुरु हो सकती है, लेकिन उससे पहले जज मधुसूदन शर्मा कोर्ट जाएंगे, ऐसे में देरी की भी संभावना है। कोर्ट ने 7 अप्रैल को आसाराम मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था।
उन्होंने बताया कि फैसले को लेकर आसाराम थोड़ा तनाव में नजर आया, हालांकि विक्रम सिंह ने बताया कि आसाराम ने खाना अच्छी तरह खाया और कुछ देर शाम को चहलकदमी भी की। उनके मुताबिक जब आसाराम से फैसले के बारे में पूछा तो उनका जवाब था, होई हैं वही जो राम रचि राखा। विक्रम सिंह के मुताबिक आसाराम आदत के मुताबिक सबको उपदेश देता रहता है। उन्होंने बताया कि चूंकि अभी तक आसाराम विचाराधीन कैदी है इसलिए वह संतों वाले कपड़ों में रहता है, लेकिन अगर उसे दोषी ठहराकर सजा सुनाई जाती है तो फिर जेल के कैदियों वाले कपड़े पहनने को दिए जाएंगे।
Published: undefined
इस बीच कानून व्यवस्था को देखते हुए पूरे जोधपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे पर सुरक्षा तैनात कर दी गई है। हालांकि आसाराम को समर्थकों ने शांति का दावा किया है लेकिन राजस्थान पुलिस को आशंका है कि कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसके मद्देनजर जोधपुर में धारा 144 लगा दी गई है। इस बीच शहर में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर मंगलवार को जोधपुर शहर में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च भी किया।
Published: undefined
इस बीच जोधपुर ईस्ट के डीसीपी अमनदीप सिंह कपूर ने कहा है कि आसाराम के फैसले को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी तरह के एहतियाती कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी तरह का हुड़दंग या गड़बड़ी बरदाश्त नहीं करेगी।
Published: undefined
इस बीच उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रहने वाली रेप पीड़िता के घर के बाहर भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर दी गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने पीड़िता और उसके घर के आसपास कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है। 5 पुलिसकर्मियों को 24 घंटे पीड़िता के घर पर तैनात किया गया है, जो हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने बताया है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व बल तैयार रखा गया है।
Published: undefined
आसाराम केस में फैसला आने से पहले गृह मंत्रालय ने राजस्थान, गुजरात और हरियाणा पुलिस को एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस आसाराम पर फैसले के दिन अलर्ट पर रहेगी। उन्होंने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस के जरिए आसाराम के आश्रमों और समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
Published: undefined
इस बीच जोधपुर में मीडिया का जमावड़ा हो गया है। इस फैसले को लेकर सबकी निगाहें लगी हुई है। मीडिया ने आसाराम के मामले की कवरेज के लिए जेल में जाने की इजाजत मांगी थी और कोर्ट में अर्जी भी दी थी, लेकिन कोर्ट ने इस अर्जी को ठुकरा दिया।
Published: undefined
गौरतलब है कि पिछले साल हरियाणा के पंचकूला की अदालत से दुष्कर्म के मामले में गुरमीत रामरहीम सिंह पर फैसला आने के बाद उसके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। रामरहीम समर्थकों और पुलिस के बीच भारी हिंसामें कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। इस दौरान कई पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को भी गंभीर चोटें आई थीं। इसी को जोधपुर से दिल्ली तक और शाहजहांपुर में पीड़िता के घर पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined