जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस चुनाव में एबीवीप का सूपड़ा साफ हो गया है। वहीं लेफ्ट के उम्मीदवारों ने सभी पदों पर जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के एन साईं बालाजी ने 1179 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर सारिका चौधरी ने 1579 वोटों से जीत हासिल की है। महासचिव पद पर एजाज अहमद राथेर ने 1193 से मतों से जीत हासिल की है। संयुक्त सचिव पद पर अमुथा जयदीप ने 757 वोटों से जीत का परचम लहराया है।
Published: undefined
चुनाव में किस पद पर किसको कितने वोट मिले:
अध्यक्ष पद:
उपाध्यक्ष पद:
महासचिव पद:
संयुक्त सचिव पद:
Published: undefined
14 सितंबर को जेएनयू छात्रसंघ के चुनाव हुए थे। चुनाव के बाद उसी दिन रात को मतगणना केंद्र पर मचे बवाल के बाद वोटों की गिनती रोकी गई थी। मतगणना केंद्र में घुसकर एबीवीपी के उम्मीदवारों पर तोड़फोड़ करने और मतपेटी छीनने का आरोप लगा था। शनिवार शाम को एक बार फिर वोटों की गिनती शुरू की गई थी।
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में शुक्रवार को करीब 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। यह जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत था। निर्वाचन समिति के अनुसार, 7,650 वोटों में से 5,185 वोट डाले गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined