झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने शुक्रवार को अपनी पांचवीं सूची जारी की। इस सूची में जेएमएम ने पूर्व विधायक लुईस मरांडी को जामा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया। सूची में केवल मरांडी का नाम है, जो 22 अक्टूबर को बीजेपी छोड़कर जेएमएम में शामिल हुई थीं।
Published: undefined
बीजेपी की पूर्व विधायक मरांडी ने 2014 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका से 5,262 मतों के अंतर से हराया था। इससे पहले आज दिन में जेएमएम ने झारखंड चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी, जिसमें सरायकेला सीट से गणेश महली को मैदान में उतारा है, जो हाल ही में बीजेपी छोड़कर पार्टी में शामिल हुए थे। इसी सीट पर बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन को टिकट दिया है।
Published: undefined
इसके अलावा जेएमएम ने आज खूंटी सीट से रामसूर्या मुंडा को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया। जेएमएम ने इससे पहले तीन सूची जारी कर 81 में से 41 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। तीन और उम्मीदवारों की सूची के साथ ही उसने अब तक कुल 44 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।
Published: undefined
झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। राज्य में सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है। इंडिया गठबंधन में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और वाम दल शामिल हैं। वहीं एनडीए में बीजेपी के साथ आजसू, एलजेपी (रामविलास), और जीतनराम मांझी की पार्टी हम शामिल है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined