झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा उपचुनाव से राजनीति में कदम रखेंगी। जेएमएम ने आज उनकी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया। इसके अलावा लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंडिया गठबंधन ने राज्य की 14वीं लोकसभा सीट जमशेदपुर से भी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। जेएमएम ने यहां से समीर मोहंती को प्रत्याशी बनाया है। वह बहरागोड़ा सीट से पार्टी के विधायक हैं।
Published: undefined
इंडिया गठबंधन में राज्य की 14 में से पांच लोकसभा सीटें जेएमएम के हिस्से आई हैं। कांग्रेस ने सात सीटों पर उम्मीदवार उतारा है, जबकि आरजेडी और सीपीआई-एमएल के हिस्से एक-एक सीट आई है। इनमें से एकमात्र जमशेदपुर सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा अब तक नहीं हुई थी। लंबे मंथन के बाद जेएमएम ने विधायक समीर मोहंती को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है।
Published: undefined
जमशेदपुर में समीर मोहंती का मुकाबला लगातार दो बार सांसद चुने गए बीजेपी के विद्युत वरण महतो से होगा। खास बात यह है कि विद्युत वरण महतो भी पहले जेएमएम में ही थे। वह 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बना दिया था।
Published: undefined
इसके अलावा जेएमएम की ओर से आज गांडेय विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की उम्मीदवारी का औपचारिक ऐलान कर दिया गया। जेएमएम के विधायक रहे सरफराज अहमद के इस्तीफे की वजह से यह सीट खाली हुई है। यहां कल्पना सोरेन का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी दिलीप वर्मा से होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined