देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना से लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मांझी ने ट्वीट करके कहा कि वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक़ है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए। यही न्याय संगत होगा।
Published: undefined
गौरतलब है कि देश में कोविड 19 के 2,22,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,67,52,447 हुई। 4,454 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,03,720 हो गई है। 3,02,544 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,37,28,011 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27,20,716 है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: डरा रहे हैं मौत के आंकड़े, 24 घंटे में 4454 लोगों की गई जान, 2,22,315 नए केस मिले
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined