बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा- सेक्युलर (एचएएम-एस) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि अब वह भविष्य में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी और एनडीए का प्रचार करेंगे।
Published: undefined
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद रविवार को पटना लौटे मांझी ने कहा कि वह अब 79 साल के हो गए हैं, इसलिए चुनाव लड़ना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं भविष्य में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा। मेरी उम्र अभी 79 साल है और इस उम्र में चुनाव लड़ना ठीक नहीं है। इसलिए, मैं व्यक्तिगत रूप से सक्रिय राजनीति से संन्यास ले रहा हूं।
Published: undefined
हालांकि, जीतनराम मांझी ने यह भी साफ कर दिया अगले लोकसभा चुनाव में वह पार्टी और एनडीए का प्रचार करेंगे। मांझी ने दिल्ली दौरे पर कहा कि मैं अमित शाह से मिला और हमारी पार्टी को जो भी सीटें दी जाएंगी, हम उसे स्वीकार करेंगे और अपनी पार्टी के साथ-साथ गठबंधन को भी जिताने के लिए प्रयास करेंगे।
Published: undefined
नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की संभावना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी छोटी है और वह इस पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं। हालांकि, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं एनडीए में उनके शामिल होने पर आपत्ति जताऊंगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined