झारखंड में इन दिनों नक्सली समूह भाकपा माओवादी के सदस्य पुलिस की मुखबिरी के संदेह में ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। पिछले दस दिनों में नक्सलियों ने चाईबासा जिले में पांच लोगों को पुलिस की मुखबिरी के आरोप में मौत के घाट उतार दिया है। इनके अलावा नक्सलियों के हमले और बारूदी सुरंग विस्फोट में इसी महीने पुलिस और सुरक्षाबलों के तीन जवान शहीद हो चुके हैं।
Published: undefined
वहीं सोमवार की रात नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटम्बा गांव से एक ग्रामीण का अपहरण कर लिया। खबर है कि मंगलवार को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि, अब तक उसकी लाश बरामद नहीं की जा सकी है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
Published: undefined
नक्सलियों की ओर से लगातार अंजाम दी जा रही वारदात से इलाके में दहशत है। गोईलकेरा और टोटो थाना क्षेत्र के गांवों से दर्जनों लोग नक्सलियों के खौफ से घर छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। अभी बीते 22 अगस्त को भी गोइलकेरा थाना अंतर्गत बिला गांव के बुरुसाई टोला जाने वाले रास्ते पर एक 30 वर्ष युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी। अगली सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मृतक के शरीर पर डंडे के चोट के निशान साफ थे।
Published: undefined
इसके एक दिन पहले नक्सली कमांडर मिसिर बेसरा के दस्ते ने बीते हफ्ते मंगलवार को टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव निवासी सुपाई मुंडा की गला रेतकर हत्या कर दी थी। ऐसी ही वारदात चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाबासा-लावाबेड़ा गांव में अंजाम दी गई थी। अर्जुन सुरीन नामक व्यक्ति की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था।
Published: undefined
19 अगस्त को भी इसी थाना क्षेत्र के गितिलपी में रांदो सुरीन नामक व्यक्ति की हत्या गला रेतकर कर दी गई थी। उसका शव नक्सलियों ने सड़क पर फेंक दिया था। शव के पास उन्होंने पर्चे भी फेंके थे, जिसमें कहा गया था कि उसे पुलिस की मुखबिरी करने की वजह से सजा-ए-मौत दी गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined