झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत पांकी में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हिंसक टकराव की घटना के दूसरे दिन गुरुवार को स्थिति नियंत्रण में रही, लेकिन तनाव अभी भी बरकरार है। हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने जिले में इंटरनेट सेवा 19 फरवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस बीच पुलिस ने हिंसा के आरोपी 13 लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 30-40 नामजद के अलावा 1000 से ज्यादा अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।
Published: undefined
पलामू के उपायुक्त ए. डोड्डे और एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि उपद्रव और गड़बड़ी फैलाने वाले किसी भी शख्स के साथ नरमी नहीं बरती जाएगी। लोगों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की गई है। सोशल मीडिया के पोस्ट पर भी कड़ी निगाह रखी जा रही है। गुरुवार को पुलिस और सुरक्षा बलों ने पांकी बाजार में फ्लैग मार्च भी किया। इसकी अगुवाई पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा खुद कर रहे थे।
Published: undefined
वहीं, आज भारी सुरक्षा बल के साथ पूरे इलाके में फ्लैग मार्च करने के बाद पलामू के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि आज दोनों गुटों से सकारात्मक चर्चा हुई। उनकी ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हम स्थिति को संतुलित तरीके से नियंत्रित कर रहे हैं। अगले 1-2 दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। घटना में 2 प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 30-40 नामजद किए गए हैं।
Published: undefined
इससे पहले बुधवार को पांकी में महाशिवरात्रि के अवसर पर तोरणद्वार बनाने के विवाद में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हिंसक संघर्ष हुआ था। एक मकान, दो बाइक और दो दुकानें आग के हवाले कर दी गई थीं। एक घंटे से ज्यादा समय तक शहर का मस्जिद चौक इलाका युद्ध का मैदान बना रहा था। डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए। कई पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है, जिसमें क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार टुडू भी शामिल हैं।
Published: undefined
इस घटना को लेकर पूरे पांकी बाजार में अगले आदेश तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। तनाव को देखते हुए बुधवार और गुरुवार को जिले के आला अफसरों ने पांकी में ही कैंप किए रखा और इस दौरान पलामू के जोनल आईजी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च भी किया। पूरे जिले में पुलिस गश्ती सघन कर दी गई है और पुलिस हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रख रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined