झारखंड में नक्सिलयों का तांडव देखने को मिला है। नक्सिलयों ने सरायकेला जिले के कुचाई में जंगलों आईईडी धमाका किया है। इस ब्लास्ट में 11 सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं। विस्फोट में कोबरा के आठ जवान और जिला पुलिस के तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस ने यह जनकारी दी है।
Published: 28 May 2019, 9:39 AM IST
पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा कर्मी लंबी दूरी की गश्त (एलआरपी) पर थे जब उनका वाहन आईईडी की चपेट में आ गया। विस्फोट के बाद नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने जवाबी गोलीबारी की। घायल जवानों को इलाज के लिए रांची के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Published: 28 May 2019, 9:39 AM IST
सरायकेला में हुए नक्सली हमले पर डीजीपी डीके पांडे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि आईईडी ब्लास्ट में 11 जवान घायल हुए है, तीन जवानों की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए नक्सलियों ने आईईडी लगा रखा था। सुरक्षा कर्मी इलाके से गुजर रहे थे, इसी दौरान धमाका हो गया।
Published: 28 May 2019, 9:39 AM IST
फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल आईईडी ब्लास्ट वाली जगह पर मौजूद हैं। गोलीबारी के बाद नक्सली मौके से फरा हो गए हैं। जंगल में सुरक्षकर्मी नक्सलियों की तलाश में जुटे हैं।
Published: 28 May 2019, 9:39 AM IST
इससे पहले अप्रैल के महीने में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था। उस धमाके में बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी और पांच जवान शहीद हो गए थे। मंडावी दंतेवाड़ा क्षेत्र के विधायक थे।
Published: 28 May 2019, 9:39 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 May 2019, 9:39 AM IST