हालात

झारखंड चुनावः दूसरे चरण की 38 सीटों पर थमा प्रचार, 20 नवंबर को मतदान, कई दिग्गज मैदान में

प्रमुख प्रत्याशियों में बरहेट से सीएम हेमंत सोरेन, राजधनवार से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गांडेय सीट से जेएमएम की कल्पना सोरेन, चंदनकियारी से नेता विपक्ष अमर बाउरी, महागामा से कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह और जामताड़ा से इरफान अंसारी शामिल हैं।

झारखंड चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर थमा प्रचार, 20 नवंबर को मतदान, कई दिग्गज मैदान में
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर थमा प्रचार, 20 नवंबर को मतदान, कई दिग्गज मैदान में फोटोः सोशल मीडिया

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण की 38 सीटों पर आज शाम प्रचार थम गया। इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। इस चरण में सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन समेत कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी चुनावी किस्मत कुल 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 मतदाता तय करेंगे।

इनमें संथाल परगना प्रमंडल और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की 18-18 और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की दो सीटें शामिल हैं। इस चरण की आठ सीटें अनुसूचित जनजाति और तीन अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं, जबकि सामान्य सीटों की संख्या 27 है। 2019 में इन सीटों पर हुए चुनाव में सबसे ज्यादा 13 सीटों पर जेएमएम ने जीत दर्ज की थी, जबकि 12 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं। कांग्रेस को 8, झारखंड विकास मोर्चा और आजसू पार्टी को 2-2 और सीपीआईएमएल को 1 सीट पर जीत हासिल हुई थी।

Published: undefined

इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में बरहेट सीट से जेएमएम उम्मीदवार के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन, राजधनवार सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी, गांडेय सीट से जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, नाला सीट पर जेएमएम प्रत्याशी के रूप में विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, चंदनकियारी सीट पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी जैसे दिग्गज शामिल हैं।

इनके अलावा महागामा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी, मधुपुर सीट से जेएमएम कोटे के मंत्री हफीजुल हसन, डुमरी सीट पर जेएमएम प्रत्याशी के रूप में मंत्री बेबी देवी, सिल्ली सीट पर आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो और दुमका सीट पर सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन भी इस चरण के दिग्गजों में शामिल हैं।

Published: undefined

इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत कुल 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 मतदाता तय करेंगे। इन सभी सीटों पर कुल मिलाकर 14,218 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर की शाम तक पहुंच जाएंगी। 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां सुबह सात से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा। इन्हें छोड़ अन्य सभी केंद्रों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।

आज प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी-एनडीए की ओर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा और इंडिया ब्लॉक की ओर से लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सीएम हेमंत सोरेन, जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन जैसे नेताओं ने 20 से अधिक जनसभाएं की।

Published: undefined

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि 48 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है। 239 बूथ ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मियों के हाथ में होगा। 22 मतदान केंद्रों की व्यवस्था दिव्यांग कर्मी संभालेंगे, जबकि 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था युवाओं के हाथों में सौंपी गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही वहां चुनाव कार्य के लिए गए सभी राजनीतिक लोगों, जो उस क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, को वहां से जाना होगा। प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद अगर ऐसे लोग पकड़े गए तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined