हालात

झारखंड विधानसभा चुनाव: JMM ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, चंपाई के खिलाफ गणेश महली को मिला टिकट

JMM ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए दो उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। जिसमें सरायकेला सीट से गणेश महली को मैदान में उतारा गया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images Hindustan Times

JMM ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए दो उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की, जिसमें सरायकेला सीट से गणेश महली को मैदान में उतारा गया है, जो हाल ही में बीजेपी छोड़कर पार्टी में शामिल हुए थे। महली अन्य बीजेपी नेताओं के साथ 22 अक्टूबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हुए थे। इसी सीट पर बीजेपी ने चंपई सोरेन को टिकट दिया है।

Published: undefined

पार्टी ने खूंटी सीट से रामसूर्या मुंडा को मैदान में उतारा है। JMM ने इससे पहले तीन सूची जारी कर 81 में से 41 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। दो और उम्मीदवारों की सूची के साथ ही उसने अब तक कुल 43 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।

विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined