कांग्रेस ने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी का "घृणा अभियान" उल्टा पड़ गया है क्योंकि सोशल मीडिया मंच पर "झूठे और भ्रामक" वीडियो पोस्ट करने को लेकर बीजेपी की झारखंड इकाई के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के लिए रांची में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सूत्रों ने बताया कि साइबर अपराध पुलिस थाना रांची ने भी आईटी अधिनियम की धारा 69 (ए) के तहत सोशल मीडिया मंच को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के लिए पत्र लिखा है।
Published: undefined
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को निर्वाचन आयोग को ‘‘बीजेपी 4 झारखंड’’ द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए "झूठे और भ्रामक" वीडियो की शिकायत की थी।
आरोप लगाया गया है कि निराधार दावों वाला यह वीडियो मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित कर रहा है तथा झारखंड विधानसभा चुनाव में उन्हें किसी भी विपक्षी पार्टी को वोट देने से रोक रहा है। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी का "घृणा अभियान" झारखंड में उल्टा पड़ गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined