झारखंड के लोहरदगा में प्रसाद खाने के बाद करीब 40 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों के मुताबिक, लोहरदगा भंडरा रोड पर ईटा गांव स्थित लिटिल चैंम्प्स स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में रविवार को सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के बाद छात्रों को प्रसाद बांटा गया, जिसे खाने के बाद 40 बच्चे बीमार पड़ गए और उन्हें खूनी उल्टी होने लगी। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया।
Published: 11 Feb 2019, 9:18 AM IST
सदर अस्पताल में डॉ एसएस खालिद और डॉ संजय प्रसाद ने कहा कि “सभी बच्चों का इलाज जारी है। बच्चों की उम्र 4 वर्ष से 12 वर्ष के बीच है।” इस घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन के कोई भी सदस्य न तो सदर अस्पताल पहुंचे और न ही विद्यालय पहुंचे। जिसके बाद गुस्साएं परिजनों में काफी रोष व्याप्त है।
Published: 11 Feb 2019, 9:18 AM IST
मामले की जानकारी मिलते ही डीएसई सह डीईओ रतन कुमार महावार सदर अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों की स्थिति का जायजा लिया और परिजनों से बात की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य और जान के साथ खिलवाड़ की अनुमति किसी को भी नहीं है।
Published: 11 Feb 2019, 9:18 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Feb 2019, 9:18 AM IST