उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने की वजह से नवजात शिशुओं की मौत को लेकर सियासत गर्मा गई है। विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर इसको लेकर जमकर हमला बोला।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि झांसी में दस नवजात बच्चे जलकर मर गए और दर्जनों बच्चे घायल हुए। कोई शब्द इस दर्दनाक हादसे को बयां करने के लिए काफी नहीं है। उन बच्चों की मां के आंसू और दर्द को मुझे नहीं लगता कि शब्दों में बयां किया जा सकता है। एक तरफ झांसी की उन माताओं का दर्द है और दूसरी तरफ बांटो और काटो के शगुफे छोड़ने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ हैं। यह एक हादसा नहीं यह एक संस्थागत हत्या है।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि जनता की सेवा की बजाय महाराष्ट्र के चुनाव में बंटोगे तो कटोगे की आग उगलने वाले योगी आदित्यनाथ काश यह देख लेते कि आग बुझाने वाला सिलेंडर पहले से ही एक्सपायर था। अगर यह देख लेते तो वह दस के दस बच्चे आज भी जिंदा होते। चश्मदीद और गवाह कह रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट से यह बच्चे नहीं मरे बल्कि अग्नि सुरक्षा अलार्म ही नहीं था। एक आपराधिक लापरवाही इस हादसे का सबसे बड़ा कारण है।
Published: undefined
रणदीप सुरजेवाला ने आगे पूछा कि क्या आदित्यनाथ के पास समय नहीं कि बांटने और काटने की बजाय उन माताओं के आंसू पोछ सकें? यह पहली बार नहीं है। उनकी खुद के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के अंदर 2017 में 60 बच्चे ऑक्सीजन की कमी से मर गए थे। उसके बाद 2017 में फिर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश में 49 बच्चे मर गए। मैं केवल यह कहूंगा योगी आदित्यनाथ ने शादी नहीं की, यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। उन्होंने संन्यास लिया यह भी उनका व्यक्तिगत निर्णय है, मैं उसका सम्मान करता हूं पर काश उनका कोई बच्चा होता तो वह यह जान पाते, बच्चा खोने का दर्द क्या होता है। इतने संवेदनहीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैसे हो सकते हैं। उन्हें महाराष्ट्र में आग उगलने से फुर्सत ही नहीं है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined