हालात

कर्नाटक में किंगमेकर बनने का JDS का सपना चूर, कुमारस्वामी तो जीत गए, लेकिन बेटे निखिल की बड़ी हार

राज्य में वोटिंग के बाद कुछ एग्जिट पोल्स में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताते हुए जेडीएस के किंगमेकर बनने का दावा किया गया था, लेकिन आज मतगणना में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 137 सीट तक पहुंच गई है। ऐसे जेडीएस का पूरा सपना चकनाचूर हो गया है।

कर्नाटक में किंगमेकर बनने का JDS का सपना चूर हुआ
कर्नाटक में किंगमेकर बनने का JDS का सपना चूर हुआ फाइल फोटोः सोशल मीडिया

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजो में किंगमेकर बन कर उभरने का पूर्व पीएम एच.डी. देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस का सपना चकनाचूर हो गया है। चुनाव नतीजों में किंगमेकर बनना तो दूर देवेगौड़ा परिवार की साख भी मुश्किल से बच पाई है। देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी ने चन्नापटना में बीजेपी के सी.पी. योगेश्वर के खिलाफ किसी तरह जीतकर अपनी सीट तो बचा ली, लेकिन उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी चुनाव हार गए हैं।

Published: undefined

देवेगौड़ा के पोते और जेडीएस उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी परिवार की सुरक्षित मानी जाने वाली  रामनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एच.ए. इकबाल हुसैन से बुरी तरह से हार गए हैं। हुसैन को 72,898 वोट मिले, जबकि कुमारस्वामी को 61,692 वोट मिले। वहीं यहां से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गौड़ा को केवल 10,870 वोट ही मिल पाए। कुमारस्वामी की यह दूसरी हार है। निखिल से पहले उनकी मां अनीता कुमारस्वामी इस सीट का प्रतिनिधित्व करती थीं।

Published: undefined

कर्नाटक चुनाव नतीजों की बात करें तो अब तक के परिणाम में जेडीएस को 19 सीटों पर जीत मिली है, जबकि अभी एक सीट पर वह आगे चल रही है। साल 2018 के चुनाव परिणाम के मुकाबले जेडीएस को इस बार 17 सीटों को भारी नुकसान हुआ है। पिछली बार 37 सीटें हासिल करने वाली जेडीएस ने छोटी पार्टी होने के बावजूद मुख्यमंत्री पद देने के लिए कांग्रेस को मजबूर किया था।

Published: undefined

चुनाव परिणाम से एक दिन पहले तक जेडीएस को एक बार फिर 2018 के परिणाम दोहराने की उम्मीद थी, जिससे वह किंगमेकर बनकर उभरती। कर्नाटक में वोटिंग के बाद आए कुछ एग्जिट पोल्स में भी राज्य में त्रिशंकु विधानसभा आने की संभावना जताई गई थी और जेडीएस के किंगमेकर बनने का दावा किया गया था, लेकिन आज मतों की गिनती के बाद कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पपार करते हुए 137 सीट तक पहुंच गई है। ऐसे जेडीएस का पूरा सपना चकनाचूर हो गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया