मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी जन आशीर्वाद यात्रा को बीजेपी ने बीच में खत्म कर दिया है। खबरों के मुताबिक, जन आशीर्वाद यात्रा को जबलपुर में खत्म कर दिया गया, जबकि इस यात्रा को पूरे 230 विधानसभा क्षेत्रों में जाना था। लेकिन यात्रा 187 विधानसभा क्षेत्रों में ही बमुश्किल से पहुंच पाई। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यात्रा रोके जाने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पार्टी की चुनाव की तैयारियों के चलते यात्रा रोकी गई है।
कांग्रेस ने इस यात्रा को लेकर एक बार फिर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह का फ्लॉप शो बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, “जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर घोषणा तो की थी चुनाव तक चलाएंगे। लेकिन जबरन आशीर्वाद यात्रा को आखिर कब तक खींचते। जनता नदारद, सरकारी भीड़ नदारद, विरोध जारी और अब तो बीजेपी भी नदारद होने लगे थे। वही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झूठे सपने, झूठे वादे के अलावा कुछ नहीं किया। अब जनता भी इस हकीकत को समझ चुकी है।”
Published: 26 Oct 2018, 12:02 PM IST
कमलनाथ ने आगे कहा कि शुरुआत में बीजेपी सरकारी कर्मचारियों, पटवारियों और आशा कार्यकर्ताओं को यात्रा में शामिल होने के लिए कहती थी, लेकिन जब चुनाव आचार संहिता लागू हो गया तो ये कर्मचारी चुनावी ड्यूटी के कारण यात्रा में शिरकत नहीं कर पा रहे थे। इतना ही नहीं नाराज किसान भी अपनी मांगों के लेकर सीएम का घेर रहे थे।
शुरुआत- 14 जुलाई को उज्जैन से
समापन- 25 अक्टूबर जबलपुर में
रथ पहुंचा- 187 विधानसभा क्षेत्र में
यात्रा से छूटी सीटें- 43 विधानसभा क्षेत्रों में
Published: 26 Oct 2018, 12:02 PM IST
बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम शिवराज सिंह को कई जगहों पर जनता के साथ अपने कार्यकर्ताओं का भी गुस्सा झेलना पड़ा था। 21 अक्टूबर को इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी की एकता की पोल खुल गई थी। सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी के ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे और उनके बीच जमकर लात-घूंसे चले थे। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई थी।
इसके अलावा 18 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा के काफिले पर रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। इस पथराव से काफिले में शामिल पुलिस के वाहनों के कांच टूट गए थे और दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी। वहीं 15 जुलाई को इंदौर में इस यात्रा को काले झंडे भी दिखाए गए थे।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 11 दिसंबर को होगी। बीजेपी 15 साल से सत्ता पर काबिज है और इस बार वोटरों में उसके प्रति नाराजगी देखी जा रही है। सीएम शिवराज सिंह से सामने सत्ता बचाए रखने की चुनौती है।
Published: 26 Oct 2018, 12:02 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Oct 2018, 12:02 PM IST