जमशेदपुर एयरपोर्ट से 20 अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता हुए प्रशिक्षण विमान के मुख्य पायलट जीत शत्रु सिंह का शव भी मिल गया है। भारतीय नोसेना की टीम ने करीब छह घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे उनका शव चांडिल डैम से बाहर निकाला। हालांकि, डैम में गिरकर क्रैश हुए एयरक्राफ्ट की तलाश अभी भी जारी है। ट्रेनी पायलट शुभ्रोजीत दत्ता का शव गुरुवार सुबह ही निकाल लिया गया था।
Published: undefined
एयरक्राफ्ट अलकेमिस्ट एविएशन कंपनी का था, जो जमशेदपुर में पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चलाती है। इसने जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से 20 अगस्त को सुबह उड़ान भरी थी और करीब 20 मिनट बाद लापता हो गया था। उसका एटीसी से संपर्क पूरी तरह भंग हो गया था। विमान को पटना निवासी कैप्टन जीत शत्रु आनंद उड़ा रहे थे। जबकि, उनके साथ जमशेदपुर निवासी ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता सवार थे।
Published: undefined
विमान ने दिन के करीब 11 बजे उड़ान भरी थी और करीब 20 मिनट बाद एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से उसका संपर्क पूरी तरह भंग हो गया था। हादसे की आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी। मंगलवार दोपहर से ही विमान की लास्ट लोकेशन के आधार पर जमशेदपुर के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी और आस-पास के इलाकों में तलाशी शुरू की गई। हेलीकॉप्टर से पूरा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
Published: undefined
पुलिस-प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने भी झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल की सीमा तक खाक छानी। इस बीच चांडिल डैम में प्यालीडीह नामक स्थान पर स्नान कर रहे दो ग्रामीणों तपन मांझी और रूसा मांझी ने तलाशी में जुटी पुलिस को बताया कि उन्होंने एक विमान को डैम में गिरते देखा था। इनकी सूचनाओं के आधार पर बुधवार सुबह से एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। बाद में नौसेना की स्पेशल रेस्क्यू टीम बुलाई गई, जिसने आज सुबह ट्रेनी पायलट और फिर शाम में मुख्य पायलट का शव बरामद कर बाहर निकाला।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined