जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलवामा के त्राल के अवंतीपोरा इलाके में मंगलवार रात को मुठभेड़ शुरू हुई थी।
Published: 19 Feb 2020, 11:05 AM IST
मारे गए आतंकवादियों में एक कुख्यात शीर्ष आतंकी कमांडर भी शामिल है। आतंकवादियों की पहचान जहांगीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल बट्ट और उजैर अहमद बट्ट के रूप में की गई। मॉड्यूल, जो पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ था, हाल ही में अंसार ग़ज़वतुल-हिंद (एजीयूएच) में शामिल हो गया था।
Published: 19 Feb 2020, 11:05 AM IST
खबरों के मुताबिक, पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक टीम को आतंकवादियों के बारे में एक विशेष जानकारी मिली थी जिसके बाद ऑपरेशन को अवंतीपोरा में शुरू किया गया। पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने घेराव कर तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई।
Published: 19 Feb 2020, 11:05 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Feb 2020, 11:05 AM IST