पीओके में भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्म के ठिकानों पर मंगलवार को कार्रवाई के बाद अब सेना ने कश्मीर में जैश के आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश के 2 आतंकियों को मार गिराया है।
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के मामेंदर गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था। पुलिस के अनुसार, “सुरक्षा बलों को पास आता देख आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।”
Published: 27 Feb 2019, 10:04 AM IST
पीओके में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से कई जगहों पर फायरिंग की जा रही है। सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पुंछ और राजौरी में एलओसी से 5 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले सभी स्कूल एतिहात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं। नौशेरा राजौरी, अखनूर मंजकोट पुंछ, और स्यालकोट सेक्टरों में सीमापार से फायरिंग और मोर्टार दागे जा रहे हैं।
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की थी। पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के 200 से 300 तक आतंकियों को मार गिराया था। एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने पीओके में जबरदस्त बमबारी की थी। आतंकी संगठन जौश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए थे। भारतीय वायुसेना द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान में लगातार उच्चस्तरीय बैठकें हो रही हैं।
Published: 27 Feb 2019, 10:04 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Feb 2019, 10:04 AM IST