हालात

जम्मू-कश्मीर: सोपोर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी आसिफ मारा गया

सोपोर में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सोपोर से सुरक्षा बलों ने लश्कर के 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि यह आतंकी पाकिस्तान की शह पर स्थानीय लोगों को धमी दे रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के बड़े आतंकी आसिफ को मार गिराया है। वहीं, इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान घायल भी हुए है। सुरक्षा बलों को बुधवार सुबह आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सूचना के बाद सुरक्षा बलों इलाके में पहुंचे। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में जिस आतंकि आसिफ को मारा गया है वह मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले फल व्यापारियों के परिवार पर फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग में एक बच्ची की जान चली गई थी, और तीन लोग घायल हो गए थे। गोलीबारी के पीछे आसिफ का हाथा था।

Published: 11 Sep 2019, 11:07 AM IST

सोपोर में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सोपोर से सुरक्षा बलों ने लश्कर के 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि यह आतंकी पाकिस्तान की शह पर स्थानीय लोगों को धमी दे रहे थे। सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही कार्रवाई से लश्कर के आतंकी भड़के हुए हैं।

Published: 11 Sep 2019, 11:07 AM IST

राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोपोर से पकड़े गए आतंकियों के बारे कई बड़े खुलासे थे। उन्होंने दावा किया था कि यह सभी आतंकी सोपोर में लश्कर के तीन आतंकियों के निर्देश पर काम कर रहे थे। इन आतंकियों ने बीते दिनों कश्मीर के कई हिस्सों में दुकानदारों को अपनी दुकान न खोलने की धमकी दी थी। इस बात की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने खूफिया जानकारी के आधार पर इन आतंकियो को गिरफ्तार कर लिया था।

Published: 11 Sep 2019, 11:07 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Sep 2019, 11:07 AM IST