जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ग्रेनेड से हमला हुआ है। ये हमला अनंतनाग के डीसी ऑफिस के सामने हुआ है। खबरों के मुतबाकि, ग्रेनेड हमले में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार भी शामिल है।
Published: undefined
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आतंकी बाइक से आए थे और उनके चेहरे पर नकाब लगे हुए थे। हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Published: undefined
पुलिस के आलाधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के डीसी ऑफिस के बाहर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में वहां मौजूद स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को करीब 2 महीने बीत गए हैं। इसके बाद से घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 6 आतंकवादी मारे गए थे जबकि एक जवान शहीद हुआ था। घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।
इसे भी पढ़ें: मुंबई: आरे में पेड़ों को कटता देख भड़के लोगों का प्रदर्शन, नेताओं और बॉलीवुड हस्तियों का भी फूटा गुस्सा
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined