जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप को लेकर घाटी में तनाव बढ़ता जा रहा है। श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज के छात्र इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा प्रदर्शन रोकने पर छात्र नाराज हो गए और पुलिस पर पत्थरबाजी की।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, कॉलेज कैंपस में विरोश प्रदर्शन कर रहे छात्र बाहर निकलकर सड़क पर आना चाहते थे। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाबलों से उनकी भिडंत हो गई। जिसके बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर के अंदर से पुलिस पर पत्थर फेंकने लगे। हालांकि कॉलेज प्रशासन का दावा है कि वह स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रहे थे।
Published: undefined
सोमवार को भी जम्मू-कश्मीर इस घटना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए। कई जगहों पर विरोध प्रदर्शनों में कई लोग घायल हुए, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि झड़पों के दौरान 47 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए जिसके कारण वे घायल हुए। इस दौरान श्रीनगर के अधिकांश हिस्सों में बंद रखा गया।
Published: undefined
बता दें कि मासूम बच्ची जहां रहती है वहीं के एक स्थानीय युवक ने उसे टॉफी खिलाने बहाने एक स्कूल के अंदर ले गया और वहां के टॉयलेट में बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना सामने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पुलिस ने आरोपी की उम्र के बारे में गलत जानकारी देने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined