जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाब लों के बीच मुठभेड़ तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। इसके अलावा सीआरपीए के दो जवानों के घायल होने की खबर है। बटमालू पुलिस और सीआरपीएफ टीम को आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि रात करीब 3 बजे इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा बल जैसे ही आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।
Published: undefined
सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई में पहले एक आतंकी मारा गया। सुबह 8.30 तक तीन और आतंकी मारे गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों की गोली से सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट भी जख्मी हुए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों पूरे इलाके को घेर रखा है। इलाके में आवाजारी रोक दी गई है।
Published: undefined
इससे पहले श्रीनगर में ही 30 अगस्त को में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एएसआई भी शहीद हो गए थे। यह मुठभेड़ शहर के पंथा चौक इलाके में हुई थी।
Published: undefined
पिछले कई महीनों से घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशान ऑलआउट छेड़ रखा है। अब तक सैकड़ों आतंकी मारे जा चुके हैं। हांलाकि इस बीच घाटी में गई जगहों पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए हमले भी किए हैं। इन हमलों में सुरक्षों बलों के साथ कई स्थानीय लोगों को जान गंवानी पड़ी
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined