जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने रविवार को एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह मस्जिद से 'अज़ान' दे रहे थे। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने जिले के गंतमुल्ला शीरी में सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया, जब वह मस्जिद में 'अज़ान' दे रहे थे।
“उन्होंने चोट के कारण दम तोड़ दिया।
Published: undefined
पुलिस ने कहा, " हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके को घेर लिया गया है।" आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर संदेश भी जारी किया है और लोगों को इस इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है।
Published: undefined
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को राजौरी में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हुए। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने घात लगाकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पुंछ के थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में डेरा की गली में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था जो आज चौथे दिन भी जारी है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined