हालात

जम्मू-कश्मीर: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट, अनंतनाग जाते वक्त हुआ हादसा, जानें कैसी है हालत

पीडीपी मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए कहा कि, ''पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए।'

PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट
PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट  फोटो: सोशल मीडिया

महबूबा मुफ्ती गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। खबरों की मानें तो जिस वाहन में महबूबा मुफ्ती यात्रा कर रही थीं, वह जिले के संगम इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने कहा, "वह सुरक्षित बच गईं जबकि कार के चालक को मामूली चोट आई है।"जानकारी के अनुसार, यह हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हुआ है।

Published: undefined

महबूबा मुफ्ती श्रीनगर से अनंतनाग जिले के लिए जा रहीं थी। इस दौरान अनंतनाग के संगम बिजबेहड़ा के पास उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। महबूबा मुफ्ती अग्नि पीड़ितों से मिलने के लिए अनंतनाग के खानबल जा रही थीं। हालांकि, हादसा होने के बाद भी वह रूकी नहीं और अन्य गाड़ी में सवार को होकर आगे के लिए रवाना हुईं। बताया जा रहा है कि, हादसे में उनके निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोट आई है।

Published: undefined

पीडीपी मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए कहा कि, ''पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए।'' वहीं, हादसे का पता चलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Published: undefined

वहीं, इस हादसे को लेकर उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर कहा कि, "यह सुनकर खुशी हुई कि महबूबा मुफ़्ती साहिबा उस घटना में घायल होने से बच गईं जो एक बहुत गंभीर घटना हो सकती थी। मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • चुनाव नतीजों के बाद MVA अपने सभी निर्वाचित विधायकों को एक साथ रखेगा, संजय राउत ने बताई पूरी रणनीति

  • ,
  • अडानी, सात अन्य के खिलाफ जारी हो सकता गिरफ्तारी वारंट, प्रत्यर्पण का भी हो सकता है प्रयास: अटॉर्नी रवि बत्रा

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राष्ट्रीय आपातकाल है वायु प्रदूषण, जो बच्चों का भविष्य छीन रहा, बुजुर्गों का दम घोंट रहा- राहुल गांधी

  • ,
  • वायु प्रदूषण: SC का दिल्ली सरकार और पुलिस को आदेश, 113 एंट्री प्वाइंट पर तुरंत चौकी स्थापित करने को कहा

  • ,
  • वीडियो: राष्ट्रीय आपातकाल है वायु प्रदूषण, जो बच्चों का भविष्य छीन रहा और बुजुर्गों का घोंट रहा दम: राहुल गांधी