जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अखनूर सेक्टर के खौर इलाके में एक घुसपैठिया आतंकवादी मारा गया जब सतर्क बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
सेना ने कहा, "22/23 दिसंबर की रात को निगरानी उपकरणों के जरिए चार आतंकवादियों की संदिग्ध हरकत देखी गई। प्रभावी ढंग से कार्रवाई की गई। आतंकवादियों को एक शव को आईबी के पार घसीटते हुए देखा गया।"
Published: 23 Dec 2023, 10:50 AM IST
वहीं, राजौरी और पुंछ में सेना द्वारा आतंकियों की तलाश लगातार तीसरे दिन भी जारी है। राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जमीनी अभियान के साथ ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से राजौरी और पुंछ के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश की जा रही है।
पुंछ जिले में सेना के दो वाहनों पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले के एक दिन बाद शुक्रवार को घटनास्थल से तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुंछ के डिप्टी कमिश्नर चौधरी मोहम्मद यासीन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तीन लोगों की मौत की रिपोर्ट के बाद बुफलियाज पहुंचे।
Published: 23 Dec 2023, 10:50 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Dec 2023, 10:50 AM IST