जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। मौके से हथियार के साथ बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, सेना के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हिन्दसीतापुर इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलबारी कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और इसमें दो आतंकवादी मारे गए।
Published: undefined
अधिकारी ने जानकारी दी कि मुठभेड़ के बाद मौके से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। अभी जॉइंट ऑपरेशन जारी है। खबरों की माने तो जिस तरह बारूद और हथियार बरामद हुए हैं, उससे आतंकी किसी घटना की अंजाम देने की तैयारी में थे।
Published: undefined
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आंतकी मार गिराया था। उसके पास से भी भारी संख्या में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए थे। जम्मू-कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने आतंकी की पहचान इश्फाक अहमद के तौर पर की थी। वह पहले तारीक उल मुजाहिदीन के साथ जुड़ा था तब उसे गिरफ्तार किया गया था। वह कुछ समय पहले ही छूटा था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined