जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिला के त्राल के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आतंकी मारा गया है। मौके से आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने त्राल तहसील के ब्रनपथ्री जंगली क्षेत्र में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया था।
Published: 26 Jun 2019, 9:47 AM IST
पुलिस ने कहा, “घेराबंदी कड़ा होते ही वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों और वहां छिपे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।”
Published: 26 Jun 2019, 9:47 AM IST
गौतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सेना द्वारा कई महीनों से आतकंवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। घाटी में आतंकवाद के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन ऑल आउट अभियान चला रखा है। इसके तहत घाटी में आतंकियों को ढूंढा जा रहा है और उनका खात्मा किया जा रहा है।
हालांकि, कई महीनों से चल रहे इस ऑपरेशन के बावजूद राज्य में आतंकी गतिविधियों में कोई खास कमी नहीं आई है। आए दिन राज्य में आतंकवादी हमले कर रहे हैं और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। उधर, सीमा पर भी पाकिस्तान अनपी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर भी लगातार युद्धविराम का उल्लंघन हो रहा है, जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ऐसे में यह सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि क्या मौजाद केंद्र सरकार को आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ कोई और रणनीति तैयार नहीं करनी चाहिए।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 26 Jun 2019, 9:47 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Jun 2019, 9:47 AM IST