जम्मू-कश्मीर में कोरोना लॉकडाउन के बीच रमजान में भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों और उनके एक सयोगी को मार गिराया है।
Published: 25 Apr 2020, 9:02 AM IST
खबरों के मुताबिक, सेना और जम्म-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ साझा अभियान चलाया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया है कि अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्ष बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में यह आतंकी मारे गए।
Published: 25 Apr 2020, 9:02 AM IST
दक्षिण कश्मीर में बीते 24 घंटे से भी कम समय में यह दूसरी मुठभेड़ है। सुरक्षाबलों के साथ एक छोटी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे, वहीं उनके द्वारा अपहृत एक पुलिसकर्मी को शुक्रवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से छुड़ाया गया।
दोनों ने कुलगाम जिले के यारीपोरा में एक पुलिस कर्मी का अपहरण कर लिया था और जब वे अपहृत पुलिस कर्मी के साथ जा रहे थे, तभी सुरक्षा बलों द्वारा चेक पोस्ट पर उन्हें रोक दिया गया। इसके बाद एक छोटी मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों आतंकवादी मारे गए और अपहृत पुलिस कर्मी को बचा लिया गया।
Published: 25 Apr 2020, 9:02 AM IST
इससे पहले बुधवार को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि इलाके के मेलहूरा गांव में आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना पर सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी की टीम ने गांव की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था। एक मकान में छिपे आतंकियो ने जैसे ही सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू क दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई इन आतंकवादियों को मार गिराया था।
Published: 25 Apr 2020, 9:02 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Apr 2020, 9:02 AM IST