जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान बुधवार को किश्तवाड़ से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार फिरदौस अहमद टाक ने पुलिस पर एक मतदान केंद्र केंद्र के अंदर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। टाक ने कहा कि उनके साथ मारपीट तब की गई, जब उन्होंने मतदान केंद्र पर बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार द्वारा महिला मतदाताओं के पहचान पत्रों की जांच करने के प्रयास पर आपत्ति जतायी।
Published: undefined
किश्तवाड़ के अतिरिक्त उपायुक्त पवन कोतवाल ने कहा कि उचित कार्रवाई करने के लिए वास्तविक तथ्यों को जानने के वास्ते बागवान मतदान केंद्र पर हुई घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से मतदान अप्रभावित रहा। बागवान मतदान केंद्र सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माना जाता है।
Published: undefined
टाक ने कहा, ‘‘मुझे अपने कार्यकर्ताओं से पता चला कि भाजपा प्रत्याशी मतदान केंद्र पर आई हैं और महिला मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करके उन्हें डरा रही हैं। यह पार्टी द्वारा मतदान में बाधा डालने का प्रयास है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं वहां पहुंचा और उनसे (बीजेपी उम्मीदवार) विनम्रता से पूछा कि आप मेरी बहन और बेटी की तरह हैं क्योंकि मैं आपके पिता को अपना बड़ा भाई मानता हूं और अगर आपको कोई आपत्ति है, तो पीठासीन अधिकारी को बताएं।’’
Published: undefined
टाक ने दावा किया कि इस बीच बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता आए और मतदान तथा शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पुलिस ने डेढ़ घंटे तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और जब मैंने विरोध किया तो एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुझे चुप कराने के लिए धक्का दिया। जब मैंने उनसे कहा कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं तो उन्होंने मुझे सबके सामने थप्पड़ मारा और लात मारी, जिससे साफ पता चलता है कि पुलिस बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रही है।’’
Published: undefined
बीजेपी नेता जहांजैब सिरवाल ने ‘‘खराब स्थिति’’ के लिए पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ‘‘मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत लोकतंत्र के उत्सव का संकेत देते हुए मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखकर पार्टी के गुंडे हताश हो गए।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘पीडीपी कार्यकर्ताओं ने बिना किसी उकसावे के बीजेपी उम्मीदवार को धमकाने की कोशिश की। जम्मू कश्मीर में अपनी जमीन खो चुकी पार्टी से ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined